10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से सभी नदियां उफान पर

औरंगाबाद नगर : बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जन जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. गुरुवार की सुबह से शाम तक लगातार बारिश होती रही जिससे लोग घर में ही दुबके रहे. शहर की सड़कें सुनी पड़ी रहीं. तो गांवों में लोग अपने घरों में दुबके रहे. नदियों […]

औरंगाबाद नगर : बुधवार की रात से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जन जीवन को अस्त-व्यस्त करके रख दिया है. गुरुवार की सुबह से शाम तक लगातार बारिश होती रही जिससे लोग घर में ही दुबके रहे.

शहर की सड़कें सुनी पड़ी रहीं. तो गांवों में लोग अपने घरों में दुबके रहे. नदियों की स्थिति यह है कि सभी नदियां उफान पर हैं. टेकारी, बतरे, बटाने, पुनपुन, रामरेखा में जलस्तर बढ़ते जा रहा है, जिससे गांवो में पानी घुसने की संभावना उत्पन्न हो गयी है. यह भी जानकारी मिली है कि सोन नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है.

इससे सोनतटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को बाढ़ का भय सता रहा है. हालांकि, सोन का जलस्तर अभी खतरे के निशान काे पार नहीं किया है. लेकिन, जिस तरह लगातार बारिश हो रहा है और पानी बढ़ रहा है उससे यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि सोन नदी में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति हो सकती है. वैसे अदरी और टेकारी नदी का पानी कई गांवों में घुस चुका है. हजारो एकड़ में लगी धान का फसल पानी में डूब गयी है, जिससे किसान चिंतित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें