14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान में लहराया विश्व विजयी तिरंगा

विकास का िलया संकल्प बनेंगे 10 नये जलमीनार प्रभारी मंत्री ने कहा िबहार ने कानून का राज स्थापित कर बनायी अपनी अलग पहचान औरंगाबाद िजले में बनेंगी 10 नई जलमीनार औरंगाबाद नगर : जिले में 70वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. निजी एवं सरकारी संस्थानों पर झंडोत्तोलन कर सलामी दी गयी. झंडोत्तोलन का मुख्य […]

विकास का िलया संकल्प बनेंगे 10 नये जलमीनार
प्रभारी मंत्री ने कहा िबहार ने कानून का राज स्थापित कर बनायी अपनी अलग पहचान
औरंगाबाद िजले में बनेंगी 10 नई जलमीनार
औरंगाबाद नगर : जिले में 70वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. निजी एवं सरकारी संस्थानों पर झंडोत्तोलन कर सलामी दी गयी. झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम शहर के गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जहां बिहार के पर्यटन मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री अनिता देवी ने ध्वजारोहण किया. समारोह से पूर्व मंत्री ने गांधी मैदान में सैप, जिला सशस्त्र बल, एनसीसी तथा स्काउट एण्ड गाइड की परेड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी बाबू राम उनके साथ रहे.
झंडोत्तोलन के बाद मंत्री ने शहीद जगतपति को याद करते हुए कहा कि उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के छह दशकों में हमारे देश ने विकास की नई ऊंचाईयां छुई हैं. विकास के लिये सही नीति और चुनौती को अवसर में बदलते हुए बिहार ने भी समावेशी विकास की दिशा में छलांग लगायी है, बल्कि राज्य में कानून का राज स्थापित करते हुए देश-विदेश में अपनी अलग पहचान बनायी है.
राज्य में समावेशी विकास मॉडल के उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में शराबबंदी लागू करते हुए महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्थान में एक साहसिक कदम उठाया है. बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये शेष छूटे सर्वेक्षित तीन लाख 64 हजार 895 परिवारों में से अब तक 6 हजार 8 सौ 63 परिवारों को नये विद्युत कनेक्शन दिये गये है, जबकि एक लाख 50 हजार 6 सौ 75 नया कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है.
इसी प्रकार जलापूर्ति हेतु औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र को अमृत योजना के तहत चयन किया गया है. जहां शहर के 33 वार्डों में घर-घर जल उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिये प्रथम चरण में मंजुराही से पानी लाया जायेगा. इसके बाद 10 जलमीनारें नये सिरे से बनायी जायेंगी. फ्लोराइड मुक्त हेतु पेयजल के लिए पंचायतों में पाइप द्वारा घर-घर नल का जल पहुंचाने की योजना है. मंत्री ने आगे कहा कि रोजगार सृजन हेतु जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बनाने के साथ ही 11 प्रखंडों में भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं.
नया एएनएम स्कूल की स्थापना इस जिले में प्रस्तावित है, वहीं महिला आइटीआइ के लिये सदर प्रखंड के ओरा पंचायत में तीन एकड़ जमीन प्रस्तावित किया गया है. पारा मेडिकल संस्थान चलाने के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जम्होर को चिह्नित किया गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिये सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है. मंत्री ने आगे कहा कि अनुमंडलवार आइटीआइ खोलने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. देव प्रखंड के धनाड़ी गांव में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की तैयारी की जा रही है. परिवहन विभाग द्वारा जसोइया मोड़ पर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग कॉलेज खोला जा रहा है.
जिसकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सुदूर ग्रामीण इलाकों की सड़कों को जिला मुख्यालय से जोड़ा जा रहा है. आइएपी योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, पैक्स गोदाम, दुग्ध शीतक केंद्र, तालाब, पथ निर्माण किया जा रहा है. समारोह में मंच पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे, डीएम कंवल तनुज, एसपी बाबूराम, विधायक आनंद शंकर सिंह मौजूद थे.
गांधी मैदान में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद समाहरणालय में डीएम कंवल तनुज, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, जिला परिषद कार्यालय पर जिप अध्यक्ष नीतू सिंह, नगर परिषद कार्यालय पर मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता, पुलिस केंद्र में एसपी बाबूराम, रेडक्रॉस पर डीएम कंवल तनुज ने झंडा फहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें