त्रासदी. रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा समेत अन्य जिलों में फैला बाढ़ का पानी
Advertisement
सोन, फल्गु समेत कई नदियां उफान पर
त्रासदी. रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा समेत अन्य जिलों में फैला बाढ़ का पानी औरंगाबाद : झारखंड में भारी बारिश व पलामू स्थित मोहम्मदगंज भीम बराज से करीब आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से औरंगाबाद जिले में भारी तबाही मची है. सोन, पुनपुन, मंगरदह, रामरेखा, बटाने सहित कई नदियां उफान पर हैं. शुक्रवार की शाम […]
औरंगाबाद : झारखंड में भारी बारिश व पलामू स्थित मोहम्मदगंज भीम बराज से करीब आठ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से औरंगाबाद जिले में भारी तबाही मची है. सोन, पुनपुन, मंगरदह, रामरेखा, बटाने सहित कई नदियां उफान पर हैं. शुक्रवार की शाम मोहम्मदगंज भीम बराज के तीन गेट ध्वस्त हो गये. सोन के टीले पर फंसे सैकड़ों लोगों काे रेस्क्यू दल ने निकाला. एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ ग्रामीणों की तत्परता से कई लोगों की जान बची. सोन में अचानक भारी मात्रा में पानी आ जाने के बाद बारुण के सोन तटीय इलाके में काफी नुकसान हुआ है. सोन नदी के टीले पर फंसे सैकड़ों लोगों को एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया.
रोहतास >> एसडीआरएफ ने बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला
रोहतास जिले के अकबरपुर प्रखंड स्थित समहुता डिला, कसीगांवा, बंजारी, अकबरपुर, कुशडिहरा में बाढ़ के पानी में डूब रहे 105 व्यक्तियों को स्थानीय नौका व एसडीआरएफ (राज्य आपदा निवारण बल) के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
कैमूर >> कर्मनाशा नदी उफान पर, ग्रामीण इलाकों में घुसा पानी
कर्मनाशा नदी शुक्रवार की रात से उफान पर है. शनिवार की सुबह होते ही बाढ़ का पानी ग्रामीण इलाकों में फैल गया. ग्रामीणों के अनुसार नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. अंदेशा है कि इसी तरह नदी का जलस्तर बढ़ता रहा, तो दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के कई गांव बाढ़ के पानी में घिर सकते हैं.
नालंदा >> नहीं घटा पानी, गिरे मिट्टी के दर्जनों घर
एकंगरसराय. फल्गु नदी में शुक्रवार को अचानक आयी बाढ़ का पानी शनिवार से उतर रहा है. लेकिन अभी भी एनएच 110 एकंगरसराय-जहानाबाद पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप है. अचानक आयी बाढ़ की तेज धारा में गोनाई बिगहा, लाला बिगहा, फरकुसराय, बहुआरा, केशोपुर, बाला बिगहा में कई मवेशी बह गये तथा मिट्टी के बने दर्जनों घर ध्वस्त हो गये हैं. हजारों एकड़ में लगे धान का फसल नष्ट हो गया है.
जहानाबाद >> अलगना मोड़ के पास बना डायवर्सन भी डूबा
जिले के पूर्वी क्षेत्र में बहने वाली फल्गु नदी में आयी बाढ़ के बाद अब जिला मुख्यालय के अलावा पश्चिमी क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों के जल स्तर में भारी वृद्धि हो गयी है. दरधा, जमुनइया, मोरहर और बलदेइया नदी उफान पर है. खासकर दरधा नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाने से सड़क मार्गों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ा है. जहानाबाद एकंगरसराय रोड एनएच 110 पर शहर के निजामुद्दीनपुर (अलगना) के समीप दरधा नदी में बना डायवर्सन डूब गया है इससे वाहनों का परिचालन ठप है.
हजारों एकड़ में लगी फसल हुई बरबाद, नदी में बह गया एक बच्चा
नालंदा व जहानाबाद में एनएच 110 पर ठप है वाहनों का आवागमन
सीएम ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement