10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगत को लाने गये थे धनु के दोनों बेटे

बुधवार की रात पताेहू सरोजवा के साथ घर में अकेला था धनु पुलिस को खबर देने पर बच्चों को भी मारने की दी धमकी अंबा : आजाद बिगहा गांव के धनु भूईयां के साथ मारपीट पहले से हो रही थी. दो दिन पहले उसके साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. घायल धनु, कुटुंबा रेफरल अस्पताल से […]

बुधवार की रात पताेहू सरोजवा के साथ घर में अकेला था धनु
पुलिस को खबर देने पर बच्चों को भी मारने की दी धमकी
अंबा : आजाद बिगहा गांव के धनु भूईयां के साथ मारपीट पहले से हो रही थी. दो दिन पहले उसके साथ ग्रामीणों ने मारपीट की. घायल धनु, कुटुंबा रेफरल अस्पताल से लौटा तो, गांव वाले उसपर दबाव बनाना शुरू कर दिया.
मृतक की पतोहू सरोजवा देवी ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों के दबाव में आकर धनु के दोनों बेटे रामजी भूइंया व सत्येन्द्र भूईंया व दूसरी पतोहू शारदा देवी एक तांत्रिक को लाने मदनपुर थाना क्षेत्र के गांधी नगर चले गए. इनके जाने के बाद घर में सरोजवा देवी, वृद्ध धनु भूइंया व अबोध बच्चे ही रह गए. सरोजवा ने बताया अकेले का फायदा उठा कर ससुर की हत्या गांव वालों ने कर दी. सरोजवा ने यह भी बताया कि गांव वाले उसे पुलिस के पास जाने व किसी को भी जानकारी देने पर उसे तथा उसके बच्चे को मारने की भी धमकी दे रहे थे. इस भय से वह कहीं जा न सकी और शव के पास ही बैठी रही. शव उठने तक उसके दोनों बेटे घर पर नहीं आ सके थे.
दो दिनों से नहीं बना है भोजन, भूखे बिलख रहे थे बच्चे
गांव वालों द्वारा मारपीट करने के कारण दो दिनों से धनु के घर में खाना नहीं बना है. मृतक की पताेहू सरोजवा यह बताते हुए बिलख पड़ी. छोटे बच्चे भी भूख से तड़प रहे थे. उनके चेहरे पर भूख की लकीरें साफ दिखाई पड़ रही थीं. हालांकि, धनु की मौत के बाद भी ग्रामीणों के रूख में कोई परिवर्तन नहीं था. घर में शव पड़े रहने के बाद भी गांव की महिलाएं धनु के घर पर जाकर हो-हल्ला कर रहीं थी और मारपीट करने की धमकी दे रही थीं.
सारी रात शव के साथ अकेली रही सरोजवा
धनु भूईंया की हत्या बुधवार की रात हुई और गुरुवार को करीब तीन बजे शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
इस बीच पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना मिलने पर सुबह जब पुलिस पहुंची तो गांव वालों ने शव को उठाने से रोक दिया. शव उठाने के लिए ले जा गया ऑटो को ग्रामीणों ने वापस घुमा दिया और पुलिस गाड़ी पर भी पथराव करने की बात कर रहे थे. थाने से अतिरिक्त पुलिस बल आने के बाद गुरुवार की शाम तीन बजे शव को उठाया जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें