मुआवजे के लिए आगे आने लगे हैं लोग : जिलाधिकारी
Advertisement
बाघी गांव में मैपिंग का काम शुरू
मुआवजे के लिए आगे आने लगे हैं लोग : जिलाधिकारी औरंगाबाद (कार्यालय) : बारुण-नवीनगर की सीमा पर लग रहे एनपीजीसी बिजलीघर के लिए बाघी गांव में मैपिंग का काम शुरू हो चुका है. सोमवार से इसमें तेजी लायी जायेगी. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि नरारी कला व नरारी खुर्द के लोग मुआवजा की […]
औरंगाबाद (कार्यालय) : बारुण-नवीनगर की सीमा पर लग रहे एनपीजीसी बिजलीघर के लिए बाघी गांव में मैपिंग का काम शुरू हो चुका है. सोमवार से इसमें तेजी लायी जायेगी. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि नरारी कला व नरारी खुर्द के लोग मुआवजा की राशि को लेने के लिए अपनी सहमति आवेदन देकर दी है. बाघी गांव के भी कई लोगों ने भी मुआवजा लेने के लिए आवेदन दिया है. लेकिन, उस गांव में कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं,
जिन्हें कुछ दबंग लोग बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर हमारी कड़ी निगाहें हैं. किसानों को दिग्भ्रमित करनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. बल्कि, उन्हें चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने कहा कि बाघी गांव के लोगों को मुआवजा लेने के लिए हमने 17 जुलाई तक तिथि निर्धारित कर दी है. किसान स्वेच्छा से आकर मुआवजा ले लें और परियोजना को कब्जा दे दें. किसानों के लिए जो भी संभव होगा,
हम प्रयास करेंगे. जिलाधिकारी ने एक बार फिर कहा कि 18 तारीख को हम उस जमीन पर कब्जा ले लेंगे. किसी भी परिस्थिति में हम इस परियोजना के कार्य को बाधित नहीं होने देंगे. क्योंकि, यह परियोजना का कार्य अंतिम चरण में है. सारे बधाएं दूर हो चुकी है और इस बाधा को हम यथाशीघ्र दूर कर परियोजना को बाधा मुक्त बनायेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि बाघी गांव के किसान भी शांतिनगर के किसानों की तरह समयसीमा के भीतर स्वेच्छा से मुआवजा की राशि प्राप्त कर अपनी भूमि को प्रशासन के हवाले कर देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement