13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास में पंचायत की भूमिका अहम

अंबा : पंचायती राज के प्रतिनिधि के गांव के विकास में अहम भूमिका है.ये बाते विधायक राजेश कुमार ने कही. वे रविवार को कर्मा बसंतपुर पंचायत के मुखिया नजमा खातुन द्वारा में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. जीवा विगहा मिडिल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राधामोहन सिंह व संचालन […]

अंबा : पंचायती राज के प्रतिनिधि के गांव के विकास में अहम भूमिका है.ये बाते विधायक राजेश कुमार ने कही. वे रविवार को कर्मा बसंतपुर पंचायत के मुखिया नजमा खातुन द्वारा में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. जीवा विगहा मिडिल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राधामोहन सिंह व संचालन शंशाक शेखर सिंहा ने किया. विधायक ने कहा कि विकास कार्यों में आपकी सहयोग जरूरी है.

आप हमें सहयोग देंगे तो मैं कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा. उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास संबंधित किए गए प्रयासो को भी लोगो के बिच गिनाया. प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत के मुखिया के साथ मिलकर प्रखंड के विकास करना ही हमारा एक मात्र उदेश्य है. पब्लिक मिशन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि राजनीति अमिरी से नहीं फकीरी से होती है. मतदान का महत्व कन्या दान के बराबर है.

राजनीति में विपक्ष को होना उन्होंने जरूरी बताया. बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी समस्या को लेकर आप परेशान न रहे. विकास से जुड़े हर समस्या का निदान करने का मैं प्रयास करूंगा. सीओ ठुईंया उरांव ने कहा कि भूमि संबंधित समस्याओं से आप हमें अवगत कराएं हम उसे निपटाने का प्रयास करेंगे.

उन्होने कहा कि छोटे-छोटे समस्या का निपटारा पंचायत स्तर पर होने से सलुलियत होगी. नवनिवार्चित मुखिया ने कहा कि जनता व अधिकारियों के सहयोग से समस्याओं का निदान करूंगी. पंचायत कार्यालय से ही छोटे-छोटे कार्यों का निस्पादन किया जाएगा.पूर्व मुखिया मो सुलमान ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. हर कार्य में बिचौलियों की संलिप्तता है. इसे दुर करने के लिए प्रतिनिधि व अधिकारियों को सामनजस्य बैठा कर कार्य करना होगा.

विकास की यात्रा गांव से षुरू होती है. बताते चले कि आजादी के बाद 1956 में हुए पंचायत चुनाव में मो सुलमान लगातार मुखिया रहें थे. कार्यक्रम में पंचायत के मिथलेश सिंह, मुसलीम अंसारी, केदारनाथ सिंह, सुरेश नारायण सिंह एवं हिरानंद पांडेय को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर बीएन तिवारी, शिवचन्द्र सिंह, बलराम राय, पंस सदस्य सुनीता कुमारी, पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र कुमार, जगदीश यादव, सरपंच प्रतिनिधि अनील कुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें