औरंगाबाद (नगर) : रफीगंज के राजा नगर मुहल्ले में छात्रा पर फेंके गये एसिड मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों ने पुलिस दबिश के कारण शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया. इससे संबंधित जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने बताया कि मो जमालूद्दीन, मो कलाद्दीन पुलिस के भय से फरार चल रहे थे.
पुलिस इन दोनों आरोपितों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. जब गुरुवार की शाम इन दोनों आरोपितों के घर पर कुर्की जब्ती करने के लिए इस्तेहार चिपकाया गया तो पुलिस कार्रवाई के भय से शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस घटना में शामिल सभी आरोपित जेल जा चुके हैं. जल्द ही इस मामले से संबंधित चार्जशीट समर्पित किया जायेगा और स्पीडी ट्रायल माध्यम से सजा दिलायी जायेगी. जानकारी के अनुसार, 24 जून को नौवीं वर्ग की छात्रा के घर में घुस कर एसिड से अटैक किया था, जिसमेंं छात्रा व छात्रा की मां पूरी तरह झुलस कर जख्मी हो गयी थीं. इसका फिलहाल इलाज दिल्ली में किया जा रहा है.