बारुण.
थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने घर में चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित ने बारुण थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित बारुण थाना क्षेत्र के बहुती गांव निवासी रंजन कुमार ने अपने आवेदन में बताया है कि 23 मई की रात करीब दो बजे अज्ञात चोर बगल की छत से घर में घुस कर सोने के हार, झुमका, चेन, अंगूठी, चूड़ी सहित अन्य जेवर चोरी कर ली. जो करीब पांच लाख रुपये की होगी. साथ ही 70 हजार रुपये कैश और मोबाइल भी चोरी कर ली गयी. इधर, थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है