अनावरण की बाट जो रही छोटू मुखिया की प्रतिमा नफोटो नंबर-1,परिचय- पचरूखिया नहर के समीप छोटू मुखिया की प्रतिमा अनावरण की बाट जो रहीहसपुरा,(औरंगाबाद).प्रखंड के पचरूखिया -धमनी रोड में नहर पुल के समीप मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू की प्रतिमा लगभग डेढ़ साल से अनावरण की बाट जोह रहा है.बताया जाता है कि मुखिया की प्रतिमा का अनावरण राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद द्वारा होने के इंतजार में अब तक पड़ा है.विदित हो कि सोनहथू पंचायत मुखिया देवेंद्र कुमार के बढ़ते कद को देख कर विरोधियों द्वारा 29 मार्च 2012 को हसपुरा-पचरूखिया पथ में इटवा सलेमपुर गांव के बीच गोली मार कर दिन दहाड़े हत्या कर दिया गया था. हत्या के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये प्रखंड से लेकर जिला एवं राज्य तक आंदोलन किया गया था. जिले के आंदोलन में पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों के ऊपर लाठी बरसायी गयी थी,जिसमें पूर्व विधायक राजाराम सिंह, राजद नेत्री किरण यादवेंदू,सरोज देवी, जिला पार्षद दिनेश कुशवाहा, राजीव कुमार उर्फ बबलू समेत दर्जनों लोग घायल हुए थे और 29 लोगों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज की गयी थी.जिले में आंदोलन के बाद हत्यारा को गिरफ्तारी एवं आंदोलनकारियों को पिटाई करने वाले पुलिस के उपर कार्रवाई के लिये रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थकों के साथ धमनी गांव से पटना सचिवालय स्थित शहीद स्मारक तक पदयात्रा किया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
अनावरण की बाट जो रही छोटू मुखिया की प्रतिमा न
अनावरण की बाट जो रही छोटू मुखिया की प्रतिमा नफोटो नंबर-1,परिचय- पचरूखिया नहर के समीप छोटू मुखिया की प्रतिमा अनावरण की बाट जो रहीहसपुरा,(औरंगाबाद).प्रखंड के पचरूखिया -धमनी रोड में नहर पुल के समीप मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू की प्रतिमा लगभग डेढ़ साल से अनावरण की बाट जोह रहा है.बताया जाता है कि मुखिया की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement