Advertisement
महिला का पर्स लेकर भाग रहा चोर धराया
पर्स में थे पांच हजार रुपये पुलिस ने चोर की निशानदेही पर एसबीआइ में जेनेरेटर चलानेवाले को भी किया गिरफ्तार औरंगाबाद (नगर) : शहर के रमेश चौक के समीप एक महिला का पर्स काट कर पांच हजारी रुपये लेकर भाग रहे उच्चके को आसपास के लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जम […]
पर्स में थे पांच हजार रुपये
पुलिस ने चोर की निशानदेही पर एसबीआइ में जेनेरेटर चलानेवाले को भी किया गिरफ्तार
औरंगाबाद (नगर) : शहर के रमेश चौक के समीप एक महिला का पर्स काट कर पांच हजारी रुपये लेकर भाग रहे उच्चके को आसपास के लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जम कर पिटाई की और फिर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
नगर थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने उच्चका से पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में उच्चके ने अपना नाम कौशल किशोर बताया. वह रोहतास जिले के इंद्रपुरी के नावाडीह का रहनेवाला है. उसने बताया कि एसबीआइ में एक युवक संजय कुमार है जो बुलाया और यह बताता है कि कौन व्यक्ति कितना पैसा लेकर जा रहा है. उसके बाद हम अपने साथियों के साथ घटना का अंजाम देते हैं.
उच्चका को लेकर थानाध्यक्ष बैंक गया और लाइनर की भूमिका निभाने वाला व्यक्ति संजय कुमार को पकड़ा. पूछताछ के क्रम में संजय ने बताया कि वह बैंक में जेनेरेटर चलाता है. इस व्यक्ति से मुङो कोई लेना-देना नहीं है. करीब दो घंटे तक बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. बाद में पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले लायी. थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने बताया कि बहलोला गांव निवासी महिला रंजू कुमारी के पर्स से उच्चका कौशल किशोर ने पांच हजार रुपये लेकर भाग रहा था. वहीं जेनेरेटर चालक ने संयुक्ता देवी नामक एक महिला से ठगी करने के लिए दस हजार रुपये की निकासी के लिए फॉर्म पर हस्ताक्षर कराया था. दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement