18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ष में दो बार रक्तदान करने से नहीं होगी रक्त की कमी : बीके सविता

AURANGABAD NEWS.विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी संस्थान के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह अभियान भारत के साथ नेपाल में भी चलाया जा रहा है. महज दो दिन में ही 670 शिविरों में 50 हजार यूनिट रक्तदान हो चुका है.

ब्रह्माकुमारी के शिविर में 21 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.

विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारी संस्थान के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह अभियान भारत के साथ नेपाल में भी चलाया जा रहा है. महज दो दिन में ही 670 शिविरों में 50 हजार यूनिट रक्तदान हो चुका है. जबकि 25 अगस्त तक 1500 शिविरों के जरिये एक लाख से अधिक यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य है. इस उपलब्धि के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. इसी के तहत रविवार को औरंगाबाद सदर अस्पताल स्थित बल्ड बैंक में भी राजयोगिनी दादी प्रकाशमणिजी की 18वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़े 21 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में कई रक्तवीरों ने पहली बार रक्तदान किया. संस्थान ने सभी रक्तवीरों को प्रमाणपत्र दिया. इस दौरान औरंगाबाद शाखा की संचालिका बीके सविता ने कहा कि रक्तदान जीवनदान की श्रेणी में आता है. जब हम किसी को रक्त देते हैं, तो हम केवल उसके शरीर की नहीं, बल्कि आत्मा की जीवनयात्रा को भी आगे बढ़ाने का अवसर देते हैं. अगर हर युवा वर्ष में सिर्फ दो बार रक्तदान करे तो भारत में कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी. रक्तदान करनेवालों में करण, सतीश कुमार, सूरज, हिमांशु राज, प्रतिभा ओझा, सुनीता, रश्मि कुमारी, मनोहर कुमार ओझा, नीतीश कुमार, प्रतिमा, संतोष कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel