9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद : बम बनाने के सामान के साथ नक्सली सुरेश भुइयां धराया

जोनल कमांडर विवेक यादव का करीबी है सुरेश मदनपुर (औरंगाबाद) : शनिवार की रात नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में बियाही ताड़ के पास से नक्सली सुरेश भुइंया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नक्सली सुरेश भुइंया मदनपुर थाने के चिलमी टोले बियाही ताड़ गांव का है. एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने […]

जोनल कमांडर विवेक यादव का करीबी है सुरेश

मदनपुर (औरंगाबाद) : शनिवार की रात नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में बियाही ताड़ के पास से नक्सली सुरेश भुइंया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार नक्सली सुरेश भुइंया मदनपुर थाने के चिलमी टोले बियाही ताड़ गांव का है.

एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बाइक से नक्सली संगठन के पास बम बनाने वाला सामान पहुंचाने जा रहा था. जब उसे रोककर तलाशी ली गयी तो उसके पास से नौ वोल्ट की 13 बैटरी, कनेक्टर स्विच, पांच सेलो टेप, 11 एलइडी बल्ब, पांच कलर फ्लेक्सिबल वायर, पांच इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक मोबाइल बरामद हुआ. इसके अलावा एक बाइक बरामद हुई. 20 मीटर इलेक्ट्रिक वायर और नक्सली पर्चा भी उसके पास से मिला है. जो सामान बरामद हुआ उसे बम बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नक्सली ने बताया कि नक्सली जोनल कमांडर विवेक यादव, संजीत यादव एवं नवल भुइयां द्वारा सभी सामान मंगाया गया था. प्रथम दृष्टया देखने में लगता है कि इन सामान का उपयोग बम बनाने एवं प्रेशर आइडी लगाने के लिए मंगाया गया था. गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस को बताया कि वह लगातार नक्सलियों के संपर्क में रहा है.

हार्डकोर नक्सली टुनटुन साहेबगंज से गिरफ्तार : मुजफ्फरपुर. साहेबगंज से हार्डकोर नक्सली टुनटुन राम उर्फ गौतम को गिरफ्तार किया गया है.

एसटीएफ व एसएसबी 32वीं बटालियन की टीम ने लखन नहर के समीप उसे पकड़ा है. टुनटुन राम पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाने के बनघरा फिरोज गांव का रहनेवाला है. पूछताछ के बाद उसे साहेबगंज थाने के हवाले कर दिया गया. टुनटुन ने 2013- 2015 के बीच साहेबगंज, जैतपुर ओपी व कुढ़नी थाना क्षेत्र में कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया था. वह लखन नहर के समीप बीते कई दिनों से छुपकर रह रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें