औरंगाबाद : जीटी रोड पर प्रदूषण के नाम पर जबरन वाहनों को रोक कर जुर्माना वसूली करने के मामले में मुफस्सिल थाना के पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि खैरा बिंद गांव के समीप परिवहन विभाग द्वारा प्रदूषण केंद्र खोलने की अनुमति दी गयी थी.
Advertisement
प्रदूषण के नाम पर अवैध वसूली के मामले में छह गिरफ्तार, भेजे गये जेल
औरंगाबाद : जीटी रोड पर प्रदूषण के नाम पर जबरन वाहनों को रोक कर जुर्माना वसूली करने के मामले में मुफस्सिल थाना के पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि खैरा बिंद गांव के समीप परिवहन विभाग द्वारा प्रदूषण केंद्र खोलने […]
लेकिन वहां पर प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, पवन कुमार मनीष कुमार, योगेश कुमार, संतोष कुमार द्वारा जबरन वाहनों को रुकवा कर प्रदूषण से संबंधित नजायज रसीद काटा जा रहा था, जिसके कारण आए दिन इस पथ में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी.
इससे संबंधित मार्गदर्शन परिवहन विभाग से मांगा गया तो उन्हें बताया कि किसी भी वाहन से जबरन प्रदूषण से संबंधित काटने की अनुमति नहीं है. दारोगा संजय कुमार सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त सभी लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार की दोपहर जेल भेज दिया गया है. जिले में जहां भी अवैध रूप से प्रदूषण के नाम पर राशि की कटौती करेंगे उन सभी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement