औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में गुरुवार को होनेवाले मतदान की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पुलिस प्रेक्षक से लेकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस प्रेक्षक डॉ बी नागा रमेश ने मंगलवार की रात्रि व बुधवार की सुबह नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया.
Advertisement
पुलिस प्रेक्षक ने नक्सलग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में गुरुवार को होनेवाले मतदान की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. पुलिस प्रेक्षक से लेकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारी क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस प्रेक्षक डॉ बी नागा रमेश ने मंगलवार की रात्रि व बुधवार की सुबह […]
वहीं नक्सल अभियान में लगे अर्द्धसैनिक बल के जवानों का हौसला बढाया. इस दौरान पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व गरीबों का त्योहार है, इसलिए निर्भीक होकर मतदान केंद्रों तक जाएं और वोटिंग करें. क्योंकि मतदान केंद्र पर वोट करने से ही नागरिकता का परिचय होता है. किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो इस पर प्रशासन की पैनी नजर है. यदि नक्सली घटना का अंजाम देते हैं तो कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा.
हमला करने पर कड़ा जवाब दिया जायेगा. न डरेंगे न डरायेंगे तिरंगा फहरायेंगे के नारों के साथ भारतीय सेना के जवान चुनाव में लगे हुए हैं. इस बार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है. जो बल क्षेत्र में लगे हुए हैं वे पूर्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्य कर चुके हैं.
नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में आएं ताकि गरीबों का विकास हो सके. पुलिस प्रेक्षक द्वारा लगातार किये जा रहे क्षेत्र के दौरा के बाद जवानों का मनोबल उच्चा हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोग इस बार वोट देने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. इसे देखते हुए उन्हें जान-माल का कोई नुकसान न हो इस पर हमारी नजर बनी हुई है. जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था इसबार किया गया है. साथ ही साथ घुड़सवार जवान भी क्षेत्र में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement