बारुण. बारुण थाना की पुलिस ने गश्ती के दौरान कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब के साथ एक लग्जरी कार जब्त कई है.थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बारुण–दाउदनगर मुख्य सड़क पर कटहा मोड़ के समीप एक संदिग्ध कार खड़ी है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उक्त कार गड्ढे में फंसी हुई मिली. उसकी डिक्की खुली हुई थी.जांच के दौरान कार की डिक्की में टूटी हुई शराब की बोतलें बिखरी हुई मिली. तलाशी लेने पर 750 एमएल की विदेशी शराब की बोतलें टूटी अवस्था में मिलीं. पुलिस ने मौके से कुल 12 लीटर विदेशी शराब भी जब्त की है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए वाहन मालिक और चालक को अभियुक्त बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

