14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारुण में पुलिस का छापा, चार चालक सहित पांच ट्रक और एक अर्थमूवर जब्त

कार्रवाई. अवैध रूप से चल रहे बालू कारोबार पर रोक लगाने के लिए सख्ती करमकिला गांव स्थित शीशा फैक्टरी के पास सोन नदी से उठाया था बालू पकड़े गये ट्रक चालक यूपी के आजमगढ़ के औरंगाबाद नगर : जिले में अवैध रूप से हो रहे बालू के कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन […]

कार्रवाई. अवैध रूप से चल रहे बालू कारोबार पर रोक लगाने के लिए सख्ती

करमकिला गांव स्थित शीशा फैक्टरी के पास सोन नदी से उठाया था बालू
पकड़े गये ट्रक चालक यूपी के आजमगढ़ के
औरंगाबाद नगर : जिले में अवैध रूप से हो रहे बालू के कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन काफी सख्त दिखाई दे रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की मध्य रात्रि सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीएन साहु ने दलबल के साथ बारुण थाना क्षेत्र के करमकिला सोननदी में छापेमारी की. इस दौरान पाया कि करमकिला गांव स्थित शीशा फैक्टरी के पास सोन नदी से अवैध तरीके से बालू की निकासी कर भंडारण किया जा रहा है. उसके बाद रात्रि में ट्रकों के माध्यम से फर्जी चालान पर उत्तर प्रदेश बालू भेजा जा रहा है.
एसडीपीओ ने अवैध तरीके से बालू ले जा रहे पांच ट्रक, एक अर्थमूवर को जब्त करते हुए चालक विजय बहादुर यादव, लालचंद यादव (दोनों निवासी ओरियल जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश), रमेश यादव (निवासी बेदोरा जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश), अर्जुन भुइआ (बारुण जिला औरंगाबाद) को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों से बालू ले जाने से संबंधित कागजात की मांग की गयी तो कोई कागजात नहीं दे सके.
बारुण के जंगी के बबन के बुलावे पर पहुंचे थे सभी
चालक विजय बहादुर यादव ने बताया कि उन्हें बारुण थाना क्षेत्र के जंगी बिगहा निवासी बबन सिंह ने फोन कर बुलाया था. उन्होंने कहा था कि ऊपर से नीचे तक मैनेज हो गया है. बालू ले जाने में कोई दिक्कत नहीं है. लालचंद यादव ने बताया कि रंजन गुप्ता (निवासी खेमदा थाना बारुण) ने उन्हें बुलाया था. उन दोनों के लोभ में आकर हमलोग बालू लाने के लिए आ गये. पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि अवैध रूप से बालू कारोबार करने के मामले में बारुण थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह के बयान पर बारुण थाना में धारा 379, 411, 420, 120बी, 34 व 3/4/5 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं कांड का अनुसंधान बारीकी से किया जा रहा है. चालक के पास से जो सिम बरामद किया गया है उसका सीडीआर निकाला जा रहा है. बालू के अवैध कारोबार में जिन लोगों की संलिप्तता सामने आयेगी उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, बल्कि जेल भेजा जायेगा. इधर सूत्रों की माने तो बालू के कारोबार में कुछ सफेदपोश की भी संलिप्तता है. हालांकि पुलिस नाम उजागर नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें