21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप से 3032 पाउच देशी शराब बरामद

रफीगंज : रफीगंज पुलिस को मंगलवार की शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है .गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भदवा के समीप आशा बीघा मोड़ से एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. रफीगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली […]

रफीगंज : रफीगंज पुलिस को मंगलवार की शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है .गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भदवा के समीप आशा बीघा मोड़ से एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
रफीगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब लदी पिकअप वाहन जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आशा बिगहा मोड़ के समीप ओवरटेक कर एक पिकअप वाहन को रुकवाया. पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. वाहन से देसी शराब के 200 एमएल का 3032 पाऊच शराब बरामद किया गया है. फिलहाल वाहन जब्त कर धंधेबाज व चालक की तलाश की जा रही है.
शराबी सहित छह गये जेल : कुटुंबा. रिसियप पुलिस भिन्न- भिन्न मामले में अलग अलग कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को मंगलवार को जेल भेज दिया है.
थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि धनीबार गांव के धीरज कुमार व जुड़ाही गांव के संतोष शर्मा को नशे को हालत थाना क्षेत्र के 139 पथ से गिरफ्तार किया गया है. नवीनगर थाना के शंकरपुर निवासी विनय राम व चंदेल बिगहा के सुनील कुमार को ट्रैक्टर से अवैध बालू ले जाने के क्रम में बभंडीह गांव के समीप से दबोचा गया है. इधर, घेउरा गांव के पास से देव निवासी अरविंद सिंह व जीवा बिग्हा के लट्टु कुमार चंद्रवंशी को 200 पाउच शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों झारखंड प्रदेश से शराब खरीद कर मैजिक से लेकर चले जा रहे थे. वाहन व शराब को जब्त कर िलया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें