औरंगाबाद : शहर के जसोइया मोड़ स्थित श्री सीमेंट में काम करने वाला एक मजदूर की मौत गिर जाने के कारण मंगलवार की सुबह में हो गयी. मजदूर की मौत हो जाने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने मुआवजा को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया वही फैक्ट्री के सामने से होकर गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग 98 को जाम कर जमकर प्रदर्शन करने लगे. हंगामा कर रहे मजदूरों का कहना था कि फैक्ट्री में आये दिन घटना घट रही है बावजूद फैक्ट्री प्रबंधन की ओर पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इधर मजदूर की मौत और सड़क जाम किये जाने की
सूचना पाकर नगर थाना अध्यक्ष राजेश वर्णवाल मुफस्सिल थाना अध्यक्ष कृष्णनंदन कुमार जम्होर थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार दल बल के पास पहुंचे और सड़क जाम कर हंगामा कर रहे मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया वही फैक्ट्री की ओर से उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया तब जाकर मजदूर शांत हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा मृतक रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत पटोलिया गांव का राम कैलाश चौधरी का पुत्र रविंद्र चौधरी था, जो पिछले 1 वर्षों से सीमेंट फैक्ट्री मजदूरी का काम करता था. इधर, फैक्टरी प्रबंधन के लोगों ने कहा कि मजदूर का BP हाइ हो गया जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौत हुई है।मामला चाहे जो भी हो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.
यह भी पढ़ें-
IRCTC टेंडर घोटाला : पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंचे तेजस्वी