Advertisement
14 से 21 तक मतदाता सूची में होगा सुधार, जोड़े जायेंगे नये नाम
14 व 21 को बूथों पर तैनात रहेंगे बीएलओ 10 जनवरी 2018 को होना है मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन औरंगाबाद नगर : मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के तहत 18 वर्ष की उम्र पूरी करनेवाले युवा मतदाता बन सकते हैं. इसके लिए अभियान चला कर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा रहा […]
14 व 21 को बूथों पर तैनात रहेंगे बीएलओ
10 जनवरी 2018 को होना है मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
औरंगाबाद नगर : मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के तहत 18 वर्ष की उम्र पूरी करनेवाले युवा मतदाता बन सकते हैं. इसके लिए अभियान चला कर मतदाता सूची में नाम जोड़ा जा रहा है़
इसके लिए बीएलओ से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक प्रपत्र भारी संख्या में दिया गया है, ताकि मतदाताओं का नाम जुड़ सके़ ये बातें जिलाधिकारी कंवल तनुज ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान योजना भवन में कही़ डीएम ने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में गड़बड़ है या फिर मतदाता की मृत्यु हो गयी है, उसका भी सुधार किया जा रहा है़ 11 व 18 अक्तूबर को सभी बूथों पर बीएलओ मतदाता सूची पढ़ेंगे, वहीं 14 व 21 अक्तूबर को बूथ पर उपस्थित होकर मतदाताओं का नाम जोड़ने व हटाने का कार्य करेंगे़
30 नवंबर 2017 तक मतदाता सूची में दावा-आपत्ति लोग कर सकते हैं. इसके बाद 10 जनवरी 2018 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जायेगा़ मतदाता सूची त्रुटिरहित हो, इसके लिए बीएलओ को लगातार गांव में जाकर मतदाताओं से फॉर्म लेने का निर्देश दिया गया है़
नाम जोड़ने के लिए फॉर्म छह में देना होगा आवेदन : इसके लिए सुपरवाइजर को लगाया गया है़ 50 हजार प्रपत्र छह, प्रपत्र सात व 10 हजार प्रपत्र आठ प्रकाशित किया गया है, जिसे बीएलओ को उपलब्ध कराया गया है.
प्रपत्र छह में मतदाता का नाम जोड़ा जायेगा़ प्रपत्र सात में नाम का विलोपन किया जायेगा और प्रपत्र आठ के माध्यम से मतदाता सूची में सुधार किया जा सकता है़ इस जिले में 25 हजार 444 नये मतदाताओं का नाम जुलाई से सितंबर माह के भीतर जोड़ा गया है़
वहीं चार हजार मतदाताओं का नाम विलोपन करते हुए 73 हजार 751 मतदाताओं का नाम सुधार किया गया है, जबकि 77 हजार लोगों को रंगीन मतदाता पहचान पत्र दिया गया है़ एक लाख 47 हजार पांच मतदाताओं को रंगीन इपिक देने का लक्ष्य रखा गया है़ इस जिले में 16 लाख 63 हजार 508 मतदाता हैं. मतदाता सूची में लिंग अनुपात 854 है, जो काफी कम है़ सबसे खराब स्थिति कुटुंबा प्रखंड की है, जहां पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है़
डीएम ने राजनीतिक दल के लोगों से अपील किया है कि प्रत्येक बूथ पर बीएलए की नियुक्ति करें, ताकि सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में जुट सके़ प्रेसवार्ता में अपर समाहर्ता रामअनुग्रह सिंह, डीडीसी संजीव सिंह, उप निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार मुकूल, अवर निर्वाची पदाधिकारी सरफराज नवाज, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, राजद नेता डाॅ रमेश यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश राम, सीपीआई नेता त्रिभुवन सिंह, राकंपा नेता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement