Advertisement
ली स्वच्छता की शपथ, सड़कों व मुहल्लों से हटाया कचरा
बापू और शास्त्री जी की जयंती पर सोमवार को जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में स्वच्छता का संदेश दिया गया. साथ ही दोनों के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया गया. इस दौरान कई जगहों स्वच्छता अभियान भी चलाया गया. निमियाघाट : गांधी जयंती पर पारसनाथ इंटर कॉलेज इसरी बाजार में पारसनाथ संरक्षण सहयोग समिति डुमरी […]
बापू और शास्त्री जी की जयंती पर सोमवार को जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में स्वच्छता का संदेश दिया गया. साथ ही दोनों के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया गया. इस दौरान कई जगहों स्वच्छता अभियान भी चलाया गया.
निमियाघाट : गांधी जयंती पर पारसनाथ इंटर कॉलेज इसरी बाजार में पारसनाथ संरक्षण सहयोग समिति डुमरी की ओर से क्विज व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें डुमरी प्रंखड के विभिन्न उच्च विद्यालयों से 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी. भाजपा निमियाघाट मंडल की ओर से रांगामाटी पंचायत सचिवालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गयी. असुरबांद पंचायत सचिवालय में पुष्प अर्पित किया गया.
इसके पूर्व मुखिया खुशबू देवी व पंसस किरण देवी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला गया. मौके पर जिप सदस्य दिनेश कुमार महतो, जागेश्वर महतो, अनूप कुमार, गौरी शंकर महतो, रवींद्र प्रसाद, धनंजय कुमार, केदार महतो, दीपक श्रीवास्तव, मोजीलाल महतो, रांगामाटी पंचायत सचिवालय में उप प्रमुख उषा देवी, मुखिया रेखा देवी, मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन साव, सांसद प्रतिनिधि विद्याधर पाठक, मंडल अध्यक्ष बजल हेम्ब्रम, युगल किशोर यादव, श्याम कृष्ण, बासुदेव व असुरबांध पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार, पंसस मुन्नी लाल महतो, उप मुखिया भोला महतो आदि उपस्थित थे.
राजधनवार. दक्षिणी धनवार पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों ने गांधी जी को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मुखिया रोबिन कुमार, उपप्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र साव, पंसस विजय कसेरा, मोनिका देवी, गायत्री देवी, शाहिदा खातून, विकास कुमार, जनार्दन साव, रितेश कुमार, चंदन कुमार, शंभू रजक, पिंटू कुमार आदि थे.
देवरी .बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के नेतृत्व में मनकडीहा गांव स्थित दुर्गा मंदिर पुरनीगड़िया, पुरनाबथान व बजरंग चौक सहित कई सार्वजनिक स्थलों में सफाई अभियान चलाया गया.
अभियान में देवरी थाना प्रभारी सुनीत कुमार, सीआरपीएफ सी सेवन बटालियन के इंस्पेक्टर प्रह्लाद रेगर, सब इंस्पेक्टर मधुसूदन सरकार, जिला परिषद सदस्य मीरा तिवारी, मुखिया सबिया देवी, मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका हाजरा, उप मुखिया बहादुर साव, श्यामदेव राय, सदानंद राय, बरजू हाजरा, सुरेश हाजरा, धपरु हाजरा, मिथलेश राय, अजय कुमार, संजय हाजरा, होरिल हाजरा, रामेश्वर हाजरा, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
इधर देवरी प्रखंड के चहाल, घसकरीडीह, खटौरी, हरियाडीह आदि पंचायत के सखी मंडल के सदस्य व पंचायत प्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाया. अभियान में मुखिया समसुनिया खातून, उप मुखिया जुलेखा खातून, वार्ड सदस्य पंकज मुर्मू, अहमद अंसारी, गिरधारी हजाम, हीरो यादव, जरीना खातून, पूर्व मुखिया कुर्बान अंसारी, मानवाधिकार संघ के जाकीर हुसैन अंसारी, पीआरसी व सीसी जहूर अंसारी, युसूफ अंसारी, दिलीप कुमार दास, मदन कुमार, राम कुमार, संजय साव, मुख्तार अंसारी, दिनेश दास आदि ने भाग लिया.
इधर कांग्रेस प्रखंड कमेटी ने सोमवार को देवरी स्थित पार्टी कार्यालय में गांधी जयंती मनायी . कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने की. मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नारायण देव, पंसस अध्यक्ष धोकल दास, पंसस निवारणचंद्र राय, जमुआ विधानसभा के युवा अध्यक्ष कपिलदेव राय, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार राय, पुरषोत्तम चौधरी, कैलु देव, रामदेव चौधरी, रामचंद्र चौधरी आदि मौजूद थे. नेकपुरा पंचायत में मुखिया दीपक तिवारी के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गयी.
उप मुखिया ठकुरी महतो, सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने भाग लिया. इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकरुडीह के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गयी. ढेंगाडीह पंचायत सचिवालय में मुखिया उषा कुमारी के नेतृत्व में गांधी जयंती मनायी गयी. मौके पर कृष्णा देवी, हरिहर राणा आदि मौजूद थे.
बिरनी . जनता जरीडीह माउंट एग माउंट पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती मनायी गयी. मौके पर बीडीओ पप्पू रजक, मुखिया रंजना, प्रबंधक रंजीत पांडेय, निशा कुमारी, काजल, मुखिया पति टिकैत राजामणि सिंह मौजूद थे.
मधुबन. कुड़को शिव मंदिर प्रांगण में गांधी जयंती मनायी गयी. मौके पर ग्राम प्रमुख भगत राम महतो, भगवान दास राम, प्रदीप वर्मा, ठाकुर रामू सिंह आदि मौजूद थे. मंडरो पंचायत भवन में मुखिया प्रमिला देवी की अगुवाई में जयंती मनायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement