Advertisement
विसर्जन जुलूस में खूब दिखाये करतब
दाउदनगर अनुमंडल : विजयादशमी का त्योहार दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों तक आस्था व परंपरापूर्वक धूमधाम से मनाया गया. शनिवार की देर रात तक शोभायात्रा निकाल कर मां दुर्गा व काली की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. अनुमंडल मुख्यालय में कुछ पूजा समितियों द्वारा अमृत बिगहा स्थित पुराने तालाब में परंपरापूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन […]
दाउदनगर अनुमंडल : विजयादशमी का त्योहार दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों तक आस्था व परंपरापूर्वक धूमधाम से मनाया गया. शनिवार की देर रात तक शोभायात्रा निकाल कर मां दुर्गा व काली की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.
अनुमंडल मुख्यालय में कुछ पूजा समितियों द्वारा अमृत बिगहा स्थित पुराने तालाब में परंपरापूर्वक प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया, तो कुछ पूजा समितियों द्वारा शोभायात्रा के साथ नहर में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मां की प्रतिमाओं का विसर्जन वहां स्थित तालाबों या पोखरा में किया गया. दुर्गापूजा को लेकर हर तरफ हर्ष और उल्लास का वातावरण छाया रहा.
विभिन्न पूजा समितियों द्वारा स्थापित प्रतिमाओं को लेकर मां दुर्गा एवं मां काली का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ विसर्जनस्थल पर पहुंचे और मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. जुलूस में शामिल लोगों द्वारा करतब भी दिखाये गये, तो कुछ पूजा समितियों के सदस्य डांडिया नृत्य भी करते दिखे.
भक्ति गीतों की धुन पर पर लोग मां का जयकारा लगाते हुए विसर्जन स्थल पहुंचे. दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस थानाक्षेत्र में दुर्गा पूजा के 47 लाइसेंसधारी थे, जिनमें से 42 द्वारा शनिवार की देर रात तक प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया था. बाबू अमौना में रविवार की देर शाम तक प्रतिमा विसर्जन किये जाने की बात बतायी गयी
गोरडीहां, बेलाढ़ी, बिरई और अरई में सोमवार को प्रतिमा विसर्जन होनी है. दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क दिखा. चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस द्वारा सघन गश्ती भी की जा रही थी. थानाध्यक्ष के अलावे बीडीओ अशोक प्रसाद व सीओ विनोद सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी भी गश्ती करते दिखे. वहीं वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जाती रही.
महाप्रसाद का वितरण
दाउदनगर अनुमंडल. युवा उड़ान संस्था द्वारा बुराई पर अच्छाई की जीत विजयादशमी (दशहरा महापर्व) के उपलक्ष्य पर महाप्रसाद का वितरण किया गया. हजारों बच्चों, महिलाएं, और सभी भक्तजनों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया.
साथ ही युवा उड़ान के सदस्यों को इस धार्मिक कार्य के लिए आशीर्वाद दिया. महाप्रसाद वितरण में युवा उड़ान संस्था के अध्यक्ष बिनय गुप्ता, उपाध्यक्ष सागर तांतिया, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव रूपेश सोनी, बबलू डीलर, अंबिका डीलर, दीपक सोनी, राहुल गुप्ता, राहुल कुमार, विक्की, सौरभ, श्यामसुंदर, सुनील कुमार इन सभी का विशेष योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement