22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज खुलेंगे मां दुर्गा के पट माता रानी का होगा दीदार

टाउन इंटर स्कूल, धर्मशाला चौक, देवी मंदिर शाहपुर, बाबा धर्मदास संगत, काली क्लब व महावीर मंदिर रोड पर बने पंडाल बने आकर्षण का केंद्र औरंगाबाद सदर : मां दुर्गा के भक्तों के इंतजार की घड़िया खत्म हुई. जिस शाम का इंतजार था उसमें महज कुछ ही घंटे बचे हैं. पूरा औरंगाबाद दुर्गोत्सव के रंग में […]

टाउन इंटर स्कूल, धर्मशाला चौक, देवी मंदिर शाहपुर, बाबा धर्मदास संगत, काली क्लब व महावीर मंदिर रोड पर बने पंडाल बने आकर्षण का केंद्र
औरंगाबाद सदर : मां दुर्गा के भक्तों के इंतजार की घड़िया खत्म हुई. जिस शाम का इंतजार था उसमें महज कुछ ही घंटे बचे हैं. पूरा औरंगाबाद दुर्गोत्सव के रंग में रंग चुका है. पूजा पंडालों में मां के आगमन की प्रतीक्षा का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
बुधवार की सुबह शहर के कई पूजा पंडालों के पट खुलेंगे और सप्तमी के साथ धूमधाम से दुर्गापूजा शुरू हो जायेगी. पूजनोत्सव को लेकर सभी पूजा कमेटी के सदस्य और स्वयंसेवक तैयारी में जोश और उत्साह के साथ लगे है़ं. पूजन के क्रम में षष्ठी को मां कात्यायनी देवी का ध्यान किया गया और पूजा-अर्चना कर सुख-शांति-समृद्धि का आशीर्वाद लोगों ने मांगा. बता दें कि शहर में सभी पूजा समितियां आज रात- रात तक पूजा पंडालों को फिनिशिंग टच दे देंगे.
इन जगहों पर रहेगी पूजा की धूम : आज जहां दुर्गा पूजा के अवसर पर बड़े-बड़े पंडाल और मूर्ति स्थापित कर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं शहर में कुछ ऐसे स्थान हैं, जहां आज भी पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है.
शहर के धर्मशाला चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर, देवी स्थान शाहपुर, बुढ़ीया देवी मंदिर विराटपुर नावाडीह रोड, मां काली मंदिर बेला, दुर्गा मंदिर क्लब रोड, मां दुर्गा मंदिर ब्लॉक, श्री श्री बाबा 108 धर्मदास संगत धरनीधर रोड, श्री कृष्णनगर अहरी देवी मंदिर आदि जगहों पर पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की जायेगी. दुर्गापूजा को लेकर इन मठ-मंदिरों को भी बड़े आकर्षक तरीके से सजाया गया है और बिजली बत्ती लगा कर चकाचक कर दिया गया है.
इन स्थानों पर विराजेंगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं : शहर में वैसे तो जगह -जगह पूजा पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है,लेकिन इनमें से कुछ खास पंडाल ऐसे है, जो विशेष आकर्षण का केंद्र होती है . इन पंडालों को देखने के लिए शहर के लोग भी काफी उत्सुक रहते है.
हालांकि इनकी उत्सुकता बुधवार को समाप्त हो जायेगी और ऐसे जगहों पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा का दीदार कर सकेंगे.
शहर के टाउन इंटर स्कूल, धर्मशाला चौक ,देवी मंदिर शाहपुर, बाबा धर्मदास संगत, काली क्लब महावीर मंदिर रोड, रमेश चौक मां भारती क्लब, बाइपास मां दुर्गा पूजा समिति, महाराणा प्रताप चौक जसोइया, तेलिया पोखर पूजा समिति, करमा रोड बिजली ऑफिस,क्लब रोड,महावीर क्लब साईं मंदिर,सत्येंद्र नगर दुर्गा चौक आदि जगहो पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें