Advertisement
मुखियापति के बचाव में उतरा प्रखंड मुखिया संघ
निष्पक्ष जांच कराने की मांग बारुण. आवास सहायक द्वारा कोचाढ़ पंचायत के मुखियापति पर लगाये गये आरोप के विरोध में मुखिया संघ उतर आया है. कथित तौर पर कोचाढ़ के मुखियापति धर्मेंद्र चौहान ने ग्रामीण आवास सहायक की पिटाई की है, जिस मामले में आवास सहायक द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. प्रखंड मुखिया […]
निष्पक्ष जांच कराने की मांग
बारुण. आवास सहायक द्वारा कोचाढ़ पंचायत के मुखियापति पर लगाये गये आरोप के विरोध में मुखिया संघ उतर आया है. कथित तौर पर कोचाढ़ के मुखियापति धर्मेंद्र चौहान ने ग्रामीण आवास सहायक की पिटाई की है, जिस मामले में आवास सहायक द्वारा प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष रिंकू देवी के प्रतिनिधि रामजीवन पासवान ने कहा कि जो भी आरोप कोचाढ़ मुखिया प्रतिनिधि पर लगाये गये हैं, पूरी तरह निराधार हैं. कोई भी मुखिया किसी भी पंचायतकर्मी के साथ गलत नहीं कर सकता है, क्योंकि वे लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं.
उन्होंने कहा कि मुखिया प्रतिनिधि व आसपास के लोगों से बात करने पर पता चला है कि कहीं भी कोई मारपीट की घटना नहीं घटित हुई है.
आवास लाभुक से पैसे लिये जा रहे थे. आवास सहायक के खिलाफ लोगों ने मुखिया से शिकायत की थी. जब इसकी सत्यता मुखिया प्रतिनिधि जाननी चाही, तो षड्यंत्र के तहत मुखिया प्रतिनिधि पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके पीछे अफसरशाही मुख्य कारण है. उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement