22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़े ट्रक को कंटेनर की टक्कर, दो की गयी जान

एनएच दो पर टेंगरा गांव के समीप हादसे में एक जख्मी भी मरनेवालों में एक जहानाबाद जिले के महादेव बिगहा का रहनेवाला पेट्रोल पंप के पास खड़ा था केला लदा ट्रक औरंगाबाद कार्यालय : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर टेंगरा गांव के समीप पूर्व से खड़ी एक ट्रक में रफ्तार भरी कंटेनर ने टक्कर मार दी. […]

एनएच दो पर टेंगरा गांव के समीप हादसे में एक जख्मी भी
मरनेवालों में एक जहानाबाद जिले के महादेव बिगहा का रहनेवाला
पेट्रोल पंप के पास खड़ा था केला लदा ट्रक
औरंगाबाद कार्यालय : राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर टेंगरा गांव के समीप पूर्व से खड़ी एक ट्रक में रफ्तार भरी कंटेनर ने टक्कर मार दी. इस घटना में कंटेनर का चालक व राजस्थान राज्य के धौलपुर जिले के भगवान सिंह का पुरा गुठामुतावली निवासी सत्यवीर और ट्रक पर रहे राजू कुमार की मौत हो गयी.
राजू जहानाबाद जिले के महादेव बिगहा गांव का रहनेवाला था. घटना सोमवार की अहले सुबह की है. बारुण थाना की पुलिस ने एनएचआई एंबुलेंसचालकों के सहयोग से दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और दुर्घटना में जख्मी हुए जहानाबाद के अबगिला निवासी रविंद्र कुमार को इलाज के लिए भर्ती करवाया. पता चला कि टेंगरा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप पूर्व से केला लदा ट्रक खड़ा था.
पीछे से रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. इसी घटना में कंटेनर चालक की मौत तो हो ही गयी. सड़क के डिवाइडर पर सोये ट्रक के सहचालक राजू कुमार भी चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी, जबकि ट्रक का ड्राइवर रविंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जिसे एनएचआई के कर्मचारी मोहन कुमार, वीरेंद्र कुमार, चंदन कुमार ने अस्पताल पहुंचाया. नगर थाना के दारोगा रामस्वरूप राम और बारुण थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की कार्रवाई की और फिर मृतकों की जेब से पाये गये आधार कार्ड के आधार पर मिले पते से परिजनों को सूचना दी. परिजन अस्पताल पहुंचे और फिर उन्हें शव पुलिस ने सुपुर्द किया. बारुण थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें