Advertisement
शाम होते ही भखरुआं मोड़ पर छा जाता है अंधेरा
दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय का सबसे व्यस्त चौराहा भखरुआं मोड़ पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. एनएच 98 स्थित औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ व दाउदनगर -गया रोड पर स्थित भखरुआं मोड़ से औरंगाबाद ,रांची, पटना, हसपुरा, गोह, गया आदि स्थानों के लिए यात्री बसें खुलती हैं. इस कारण यह चौराहा दिन-रात यात्रियों से गुलजार रहता […]
दाउदनगर. अनुमंडल मुख्यालय का सबसे व्यस्त चौराहा भखरुआं मोड़ पर शाम होते ही अंधेरा पसर जाता है. एनएच 98 स्थित औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ व दाउदनगर -गया रोड पर स्थित भखरुआं मोड़ से औरंगाबाद ,रांची, पटना, हसपुरा, गोह, गया आदि स्थानों के लिए यात्री बसें खुलती हैं.
इस कारण यह चौराहा दिन-रात यात्रियों से गुलजार रहता है. शहर के महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठान, बैंक व पेट्रोल पंप इस इलाके में अवस्थित है. बावजूद इसके यहां पर रात्रि में प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. ऐसा नहीं है कि यहां पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं थी. एक दशक पहले तत्कालीन एमएलसी ने अपने निधि से हाइ मास्ट लाइट लगाया था,लेकिन कुछ दिन बाद लाइट खराब हो गयी.
उसके बाद उसको ठीक नहीं किया गया. बाद में सड़क चौड़ीकरण के दौरान उसको वहां से हटा दिया गया. युवा राजद के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव ने डीएम से मिलकर भखरुआं मोड़ पर हाइ मास्ट लाइट लगाने की मांग की थी, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गयी. वहीं, एसडीओ अनीस अख्तर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण नगर परिषद हाइ मास्ट लाइट तो लगा नहीं सकती. वे अन्य मद से हाइ मास्ट लाइट लगाने की दिशा में पहल करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement