Advertisement
रामडीहा में सेविका के घर से डेढ़ लाख नकदी समेत गहने चुराये
बेकार सामान को घर से थोड़ी दूर पर फेंका औरंगाबाद कार्यालय : शहर में एक बार फिर से चोरों का उत्पात बढ़ने लगा है. शनिवार की रात शहर के रामडीहा मुहल्ले में टाउन स्कूल के पीछे चोरों ने लाखों रुपये के सामान चुरा लिये. घटना के वक्त बिजली कटी होने व बेहद गरमी की वजह […]
बेकार सामान को घर से थोड़ी दूर पर फेंका
औरंगाबाद कार्यालय : शहर में एक बार फिर से चोरों का उत्पात बढ़ने लगा है. शनिवार की रात शहर के रामडीहा मुहल्ले में टाउन स्कूल के पीछे चोरों ने लाखों रुपये के सामान चुरा लिये. घटना के वक्त बिजली कटी होने व बेहद गरमी की वजह से घरवाले छत पर सोये हुए थे. इसका फायदा उठा कर चोरों ने आंगनबाड़ी सेविका के घर में अपने हाथ साफ किये.
इस मामले में आंगनबाड़ी सेविका के पति दिनेश कुमार धीरज ने नगर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने एक लाख 68 हजार रुपये नकद और ढाई लाख रुपये के जेवरात चोरी होने का जिक्र किया है.
घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार बिजली नहीं होने की स्थिति में आंगनबाड़ी सेविकाअपने पति और बच्चों के साथ कमरे में सोने के बजाय छत पर सोने चली गयी. आधी रात में चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ कमरे में प्रवेश किया और गोदरेज तोड़ कर उसमें रखे नकद रुपये व जेवरात के साथ-साथ अन्य सामान चुरा कर आराम से निकल गये. सुबह-सुबह जब आंगनबाड़ी सेविका की नींद खुली, तो घर में इधर-उधर बिखरे सामान व टूटी आलमारी को देख कर होश उड़ गये. फिर तो रोने-चिल्लाने के सिवा कोई चारा नहीं बचा.
पता चला कि चोरी गये समानों में जो बेकार के समान थे, उसे चोरों ने घर से 400 गज की दूरी पर खेतों में फेंक दिया था. गृहस्वामी की सूचना पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि चोरों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
पीपरडीह में भी चोरों ने किया प्रयास : औरंगाबाद शहर में आये दिन घट रही चोरी की घटना से अब दहशत का माहौल कायम हो गया है. नगर थाना पुलिस के लाख कोशिशों के बावजूद चोरी पर नियंत्रण लग पाना मुश्किल दिख रहा है.
एक घटना के बाद पुलिस जब तक चोरों की शिनाख्त करती या उनके बारे में पता लगाती, तब तक दूसरी घटना अंजाम चोरों द्वारा दे दिया जा रहा है. हालांकि कहीं न कहीं इसमें घरवालों की लापरवाही भी कारण बन रही है. चोर ज्यादातर शहर के बाहरी इलाके व नयी बस्तियों के घरों को है.
शनिवार की रात वार्ड नंबर 33 के गांधीनगर मुहल्ले में जितेंद्र यादव के घर भी चोरों ने चोरी की कोशिश की. घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर चोर अंदर प्रवेश कर गये थे, लेकिन किसी सदस्य के जागने की आहट से चोर सिर्फ मोबाइल पर ही हाथ साफ कर सके. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि चोरी की घटना पर अंकुश तभी लग सकती है, जब लोग पुलिस को सहयोग करेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement