10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी के बाद 2100 लोग भेजे गये जेल

500 से अधिक वाहनों को पुलिस ने किया जब्त औरंगाबाद कार्यालय : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद औरंगाबाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 2100 लोगों को सिर्फ शराब के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलायी. पूर्ण शराबबंदी को कठोरता से लागू करने में पुलिस ने कोई कसर भी नहीं छोड़ी है.एसपी […]

500 से अधिक वाहनों को पुलिस ने किया जब्त
औरंगाबाद कार्यालय : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद औरंगाबाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 2100 लोगों को सिर्फ शराब के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलायी.
पूर्ण शराबबंदी को कठोरता से लागू करने में पुलिस ने कोई कसर भी नहीं छोड़ी है.एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने शराबबंदी की अब तक के सफर पर जानकारी देते हुए बताया कि आठ हजार से अधिक जगहों को चिह्नित कर छापेमारी की गयी. इस अभियान में 2100 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे 26 लीटर महुआ शराब, 53 हजार लीटर देशी शराब, 40 क्विंटल जावा महुआ, सात हजार लीटर विदेशी शराब, 20 लीटर बियर की बरामदगी की गयी. 200 बाइक, 220 कार, 120 ऑटो, दो ट्रैक्टर व पांच ट्रक को शराब के मामले में जब्त किया गया.
3547 लोगों को नशामुक्ति केंद्र में इलाज करा कर शराब के सेवन से दूर किया गया. एसपी ने बताया कि शराब के 20 कांडों में स्पीडी ट्रायल चलायी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द शराब के धंधेबाजों को सजा दिलायी जा सके. शराब निर्माण व बिक्री करने वालों के विरुद्ध प्रत्येक दिन जिले में जांच अभियान चलायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें