औरंगाबाद : बिहारमें औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह पाण्डेयपुर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 से आठ अंतर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ जिनके पास से एक विदेशी पिस्टल, दो मैग्जिन, छह जिंदा कारतुस, दो वाहन, 15 बोतल विदेशी शराबएवं 12 पाउच देशी शराब को जब्त किया गया है़ पुलिस ने बताया किगिरफ्तार सभी कुख्यात अपराधी हैं.
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुये मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णकांत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी शेरघाटी के रास्ते औरंगाबाद की ओर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग दो के पांडेयपुर गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना नंबर के दो वाहन पहुंचा़ जो पुलिस को देखते ही अपराधी गाड़ी से उतरकर भागने लगे़, लेकिन पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया़ जब तलाशी ली गयी तो एक विदेशी पिस्टल, दो मैग्जिन, छह जिंदा कारतुस, दो वाहन, 15 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया़ ये सभी अपराधी अंतर्राज्यीय गिरोह के हैंऔर पूर्व में भी कई कांडो में जेल जा चूके हैं.
पूछताछ के क्रम में अपराधियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग बड़ी घटना का अंजाम देने के लिये जा रहे थे, लेकिनतभीये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गये़ अपराधी घटना का अंजाम देने के लिये कहा जा रहे थे, पुलिस इसका खुलासा नहीं कर पायी है़ मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि इन सभी अपराधियों को जल्द से जल्द कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा़
गिरफ्तार अपराधियाें की सूची
– कृष्णकांत मिश्रा, निवासी महिला थाना कुंदनी, जिला भभुआ
-धीरज मिश्रा, निवासी पांडेयपुर, सिकरौल थाना, बक्सर
– मंगल तिवारी, प्रशांत कुमार सिंह निवासी कोपवा, थाना सरैया, बक्सर
– मनीष कुमार सिंह, निवासी दहिवर, जिला बक्सर
-शंकरजी साव, निवासी कोरान, थाना सहैया, बक्सर
-संतोष कुमार ओझा, निवासी बरांव, बक्सर
ये भी पढ़ें… हाजीपुर में अर्धनिर्मित मकान से मिले 10 बम