Advertisement
सोन व पुनपुन में चल रही नावों का होगा निबंधन
बगैर निबंधन के परिचालन पर रोक ओबरा : ओबरा प्रखंड के नवनेर व लबदना गांव में नाव का निबंधन कराने के लिए अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के अलावे राजस्व कर्मचारी गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को समस्या से अवगत कराया. जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नाव का […]
बगैर निबंधन के परिचालन पर रोक
ओबरा : ओबरा प्रखंड के नवनेर व लबदना गांव में नाव का निबंधन कराने के लिए अंचलाधिकारी तारा प्रकाश, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार के अलावे राजस्व कर्मचारी गांव में पहुंच कर ग्रामीणों को समस्या से अवगत कराया. जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नाव का निबंधन नाविकों को हर हाल में कराना है. बिना निबंधन कराये नाव परिचालन पर रोक है.
इसी को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सोनतटीय इलाका व पुनपुन नदी में चल रहे नाव पर रोक लगाया जा रहा है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शत प्रतिशत नाविक अपने नाव का निबंधन करायें, अन्यथा कार्रवाई होगी. सीओ ने बताया कि सोन घाट नवनेर, लबदना, पुनपुन घाट महुआव, विशुनपुरा, कलेन, कोराइपुर, सागरपुर सहित अन्य घाटों पर बिना निबंधन कराये नाव परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना निबंधन कराये नाव नहीं चलायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement