14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ व स्वस्थ रहने के लिए खुले में शौच से करें तोबा

जागरूकता. खुले में शौच से होती हैं जानलेवा बीमािरयां दाउदनगर अनुमंडल : पाथ के प्रखंड मॉनिटर अरविन्द कुमार सिन्हा ने कहा है कि हमारे गांव, समाज व घर परिवार के लोग खुले में शौच करके व जहां- तहां अनावश्यक गंदगी फैलाकर पोलियो,डायरिया ,मलेरिया ,डेंगू,चिकनगुनिया,मस्तिस्क ज्वर,रोटा वायरस व जीका वायरस जैसी लाइलाज व जानलेवा बीमारियों को […]

जागरूकता. खुले में शौच से होती हैं जानलेवा बीमािरयां

दाउदनगर अनुमंडल : पाथ के प्रखंड मॉनिटर अरविन्द कुमार सिन्हा ने कहा है कि हमारे गांव, समाज व घर परिवार के लोग खुले में शौच करके व जहां- तहां अनावश्यक गंदगी फैलाकर पोलियो,डायरिया ,मलेरिया ,डेंगू,चिकनगुनिया,मस्तिस्क ज्वर,रोटा वायरस व जीका वायरस जैसी लाइलाज व जानलेवा बीमारियों को आमंत्रित कर रहें हैं. वे गोह के बाजार वर्मा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 व 70 पर आयोजित सामुदायिक बैठक में मच्छरजनित एईएस बीमारियों से महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को जागरूक करते हुये कही. उन्होंने कहा कि उपरोक्त बीमारीयां गंदगी में जन्म लेने वाले मादा मच्छर के काटने से होती है जो काफी जानलेवा व खतरनाक है . इनमे से सबसे ज्यादा लाईलाज व खतरनाक बीमारी मस्तिष्क ज्वर (दिमागी बुखार )है,
जो मादा क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होती है. इसमें रोगी को तेज बुखार के साथ उल्टी, कंपकंपी, बेहोशी, कमजोरी व सुस्ती होती है. इसमें रोगी नींद में बड़बड़ाता है, सिर में चक्कर आता है, मुंह से झाग आता है व दांत कटकटाता है. ऐसी स्थिति में रोगी को ठंढे पानी की पट्टी देकर अतिशीघ्र सरकारी अस्पताल भेजना चाहिये, जिससे अतिशीघ्र जान बचायी जा सके. उपरोक्त बीमारी से बचने के लिए घर व उसके आसपास की साफ सफाई सहित नली नाले की साफ -सफाई करनी चाहिए . रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिये .बैठक में सेविका विद्या कुमारी,सहायिका सोनमती देवी,चुनमुन देवी व आशा रिंकू देवी और रीना देवी सहित दर्जनों महिलायें व किशोरी बालिकाएं उपस्थित थीं. इसके पूर्व पाथ द्वारा हसपुरा के डीह के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 4,ओबरा के जियादीपुर के केन्द्र संख्या 17 एवं दाउदनगर के रामनगर केंद्र पर सामुदायिक बैठक आयोजित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें