10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलियों में जलजमाव परेशान हैं शहरवासी

लगातार बारिश से चरमरायी सफाई व्यवस्था क्षत्रियनगर मुहल्ले में घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल औरंगाबाद कार्यालय : लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहरी जनजीवन प्रभावित होता दिख रहा है़ निचले इलाके में पानी का तेज बहाव हो रहा है़. कई मुहल्लों की सडकें जलमग्न हो गयी है़ ऐसे में […]

लगातार बारिश से चरमरायी सफाई व्यवस्था
क्षत्रियनगर मुहल्ले में घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
औरंगाबाद कार्यालय : लगातार तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से शहरी जनजीवन प्रभावित होता दिख रहा है़ निचले इलाके में पानी का तेज बहाव हो रहा है़. कई मुहल्लों की सडकें जलमग्न हो गयी है़ ऐसे में लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया है़ क्षत्रियनगर मुहल्ले के शिव मंदिरवाले इलाके में बारिश का पानी कई घरों को अपने घेरे में ले लिया है़ दो दर्जन से अधिक मकान पानी से घिरे हुए है़ं बुधवार की सुबह क्षत्रियनगर की महिलाएं पानी में उतर कर अपना विरोध जतायीं संयुक्ता सिंह, बबीता सिंह, पूनम देवी, शकुंतला कुमारी सहित कई महिलाओं ने अपने वार्ड पार्षद व नगर पर्षद के पदाधिकारियों पर ही सवाल खडे कर दिये़
महिलाओं ने कहा कि नगर पर्षद हर घर से कूडा कलेक्शन का दावा करता है, पर पिछले तीन माह से शिव मंदिर के दाहिने साइडवाले इलाके में कूडा कलेक्शन हुआ ही नही़ं आज बाढ के पानी से बच्चे स्कूल जाने से भी कतरा रहे हैं़ या तो नगर पर्षद पानी निकाले या नाव की व्यवस्था करे़ इस मुहल्ले के लोगों ने काफी आक्रोश जताया, हालांकि स्थानीय वार्ड दशरथ राम के प्रतिनिधि व्यास राम व नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सतीश कुमार सिंह पहुंचे और समस्या का निदान करने की बात कही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें