औरंगाबाद : जिले के औरंगाबाद-पटना और दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसों में पुलिस जवान सहित 23 लोग घायल हो गये हैं. इनमें सात लोगों की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद शहर के निकट स्थित सीमेंट फैक्टरी के पास औरंगाबाद-पटना मार्ग पर मंगलवार रात करीब 11 बजे एक बेकाबू बोलेरो और यात्रियों से भरी ऑटो के बीच हुई टक्कर में अंबा अंचल में पदस्थापित पुलिस जवान मोहमद कमिर सहित शाहपुर मोहल्ले के उर्मिला देवी, सिंघम कुमार, चंदन कुमार, सूरज गुप्ता, रिमी कुमारी, विजय कुमार घायल हो गये. घायलों का इलाज कर रहे अस्पताल के चिकित्सक डॉ आशुतोष कुमार ने उर्मिला देवी और चंदन कुमार की हालत गंभीर बतायी है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर ऑटो औरंगाबाद शहर आ रहा था. इसी क्रम में सीमेंट फैक्टरी के समीप ओबरा की ओर जा रही बोलेरो ने ऑटो में टक्कर मार दी. सड़क से गुजर रहे कुछ लोगों के सहयोग से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भरती कराया गया. पता चला है कि पुलिस जवान ड्यूटी पर हाजिर होने के लिए छुट्टी से लौट रहा था, जबकि शाहपुर मोहल्ले के लोग गया से लौट रहे थे.

वहीं दूसरी ओर, दाउदनगर अनुमंडल के एनएच-98 स्थित दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर तरारी मुस्लिमाबाद में टाटा सूमो और ट्रैक्टर की टक्कर में दोनों वाहनों पर सवार 14 लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सूमो पर सवार लोग अरवल जिले के बैदराबाद से झारखंड जा रहे थे. अज्ञात ट्रक के बेकाबू होने पर बचते हुए टाटा सूमो वाहन के ड्राइवर ने एक खड़े ट्रैक्टर में धक्का मार दिया. ट्रैक्टर पर भी कुछ ग्रामीण बैठे थे. इस सड़क हादसे में दोनों वाहनों पर सवार लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों ने घायलों को दाउदनगर पीएचसी में भरती कराया. घायलों में पांच लोगों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है.