17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन भी कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा

दाउदनगर अनुमंडल : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व अराजपत्रित कर्मचारी संघ (गोपगुट) आदि संगठनों के संयुक्त संघर्ष मंच के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सन्नाटा पसरा दिखा. यहां ओपीडी में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरएन ओझा व डाॅ विनोद प्रसाद […]

दाउदनगर अनुमंडल : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ व अराजपत्रित कर्मचारी संघ (गोपगुट) आदि संगठनों के संयुक्त संघर्ष मंच के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का असर दूसरे दिन भी देखने को मिला. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सन्नाटा पसरा दिखा. यहां ओपीडी में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरएन ओझा व डाॅ विनोद प्रसाद शर्मा दिखे. चिकित्सकों ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या नहीं के बराबर रही है. कर्मचारियों के सांकेतिक हड़ताल पर रहने के कारण दवा कक्ष समेत अन्य कक्षों में ताला लटका रहा.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय, निबंधन कार्यालय, उपकोषागार, सिंचाई विभाग कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों में भी कार्य बाधित रहा. गौरतलब हो कि 13 सूत्री मांगों को लेकर यह दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल की गयी है. संघ के नेता मनोज कुमार सिंह, डाॅ मधेश्वर सिंह, राजू कुमार रत्ना, लालदेव राम, शंभुनाथ राय, सुभाष कुमार, प्रदीप कुमार, रविंद्रनाथ किशोर, कृष्ण बल्लभ कुमार आदि ने विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण भी किया.
इन लोगों ने कहा कि दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पूर्णतः सफल रही है. इससे केंद्र और राज्य की सरकार को सबक लेना चाहिए. वहीं बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों की दो दिवसीय हड़ताल जारी रही. कार्यपालक सहायक गणेश कुमार, रंजीत कुमार, सत्येंद्र कुमार, आशीष कुमार, सूर्येंद्र कुमार भारतीय, तमरेज आलम ने बताया कि समान काम, समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर वे लोग दो दिवसीय हड़ताल पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें