22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवा सिंह का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति

श्रद्धांजलि. समाजसेवी के श्राद्ध में बारुण पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा कई िवधायकों व जनप्रतिनिधियों की भी रही मौजूदगी औरंगाबाद-बारुण : औरंगाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी देवनंदन सिंह उर्फ देवा सिंह का निधन हमारी व्यक्तिगत क्षति है. सामाजिक कार्यों में देवा बाबू तत्परता के साथ काम करते थे. उनका सहयोग भी समय-समय पर मिलते रहता था. […]

श्रद्धांजलि. समाजसेवी के श्राद्ध में बारुण पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा
कई िवधायकों व जनप्रतिनिधियों की भी रही मौजूदगी
औरंगाबाद-बारुण : औरंगाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी देवनंदन सिंह उर्फ देवा सिंह का निधन हमारी व्यक्तिगत क्षति है. सामाजिक कार्यों में देवा बाबू तत्परता के साथ काम करते थे. उनका सहयोग भी समय-समय पर मिलते रहता था. अब कभी इस क्षेत्र में आउंगा, तो उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी.
ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद के बारुण में समाजसेवी स्वर्गीय देवा सिंह की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहीं. रविवार की शाम मुख्यमंत्री स्वर्गीय देवा सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इससे पहले मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से केशव सिंह महाविद्यालय खेल मैदान में हेलीपैड पर उतरे, जहां देवा सिंह के पुत्र डाॅ धर्मेंद्र कुमार, संजीव कुमार उर्फ पिंकू सहित कुछ गिने-चुने हुए लोगों ने उनकी अगवानी की.
सीएम हेलिपैड से सीधे देवा सिंह के घर पहुंचे और स्वर्गीय सिंह के बड़े पुत्र सुनील कुमार, मनीष कुमार उर्फ मंटू, पुत्री इंदू देवी, मंजु देवी, डाॅ नीलम देवी, समाजसेवी व पूर्व मुखिया डाॅ चंदन कुमार सिंह, पूर्व विधायक भीम यादव, सूबे की पर्यटन मंत्री अनिता देवी, विधायक ददन पहलवान, नवीनगर विधायक वीरेंद्र सिंह, ओबरा विधायक वीरेंद्र सिन्हा, रफीगंज विधायक अशोक सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू सिंह से मुलाकात की.
स्वर्गीय देवा सिंह के परिवार को सीएम ने सांत्वना देते हुए कहा कि वे इस मुश्किल की घड़ी में धैर्य से काम लें. सीएम ने स्वर्गीय देवा सिंह के पिता स्वर्गीय केशव सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इस क्रम में विहंगम योग के आचार्य मयंक कुमार शास्त्री ने मुख्यमंत्री को अध्यात्म जगत के विश्व के अद्वितीय अध्यात्मिक सदग्रंथ स्वर्वेद भेंट किया. समाजसेवी व अवकाशप्राप्त रेल डीएसपी देवा सिंह का निधन 14 जून को वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. उस वक्त सीएम ने परिजनों को दूरभाष पर सांत्वना दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें