उत्साह . स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन
Advertisement
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन
उत्साह . स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन अरवल, ग्रामीण : जिलास्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन गांधी मैदान में किया गया. इसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान जगतपति चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट के तहत छात्र-छात्राओं के बीच बौद्धिक एवं […]
अरवल, ग्रामीण : जिलास्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन गांधी मैदान में किया गया. इसका उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान जगतपति चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट के तहत छात्र-छात्राओं के बीच बौद्धिक एवं शारीरिक विकास के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता, पेंटिंग एवं गायन का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान हो रहा है. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा.
आयोजित प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से प्रिंस कुमार व बालिका वर्ग से सबीहा खातून, 400 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में मृत्युंजय कुमार व बालिका वर्ग से प्रीति कुमारी लंबी कूद में बालक वर्ग से धर्मेंद्र कुमार व बालिका वर्ग से धर्मशीला कुमारी, ऊंची कूद में बालक वर्ग से मनीष कुमार व बालिका वर्ग से अनिता कुमारी व क्विज में बालक वर्ग से विपिन कुमार व बालिका वर्ग से सीमा कुमारी, शब्द प्रतियोगिता में बालक वर्ग से विनोद व बालिका वर्ग से कशीश प्रवीण, वाद- विवाद प्रतियोगिता में बालक वर्ग से शशांक कुमार व बालिका वर्ग में सिमरन वर्मा,
पेंटिंग में बालक वर्ग से हर्ष राज व बालिका वर्ग से वर्षा निधि, सुगम संगीत में बालक वर्ग से रीतेश कुमार व बालिका बर्ग से पम्मी कुमारी, कविता लेखन में बालक वर्ग से हिमांशु पटेल व बालिका वर्ग से अर्चना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं 400 मीटर रिले दौड़ में बालक वर्ग से धर्मेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, मंटु कुमार, दिनकर कुमार व बालिका वर्ग से निराशा कुमारी,
नीतु कुमारी, सुनीता कुमारी, रेणु कुमारी के अलावे बॉलीवॉल में 10 बालक व 10 बालिका, कबड्डी में 10 बालक व 10 बालिकाओं ने वर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी प्रथम स्थान लानेवाले छात्र-छात्राओं को राज्यस्तरीय तंरग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम, संभाग प्रभारी सुषमा कुमारी शारीरिक शिक्षक अक्षय कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement