अरवल : आगामी रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर जिला मुख्यालय में पूजा को लेकर भव्य आयोजन होगा. आयोजन की जानकारी श्री-श्री रामनवमी पूजा समिति के मीडिया प्रभारी अंगद कुमार ने जारी प्रेस बयान के माध्यम से दी है. उन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव पर मुख्यालय स्थित महुआ बाग में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इस दौरान लगातार नौ दिनों तक रात्रि में रासलीला का आयोजन किया जायेगा. इसमें विख्यात कलाकार वृंदावन व मथुरा से रसिक बिहारी की टीम भाग लेगी. कलाकारों द्वारा आकर्षक रासलीला की प्रस्तुति की जायेगी. इसके अलावा पांच अप्रैल को रामनवमी पूजा के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट सहित राम जी की पालकी, शंकर-पार्वती, राधे-कृष्ण, हनुमान जी की झांकी भव्य तरीके से निकाली जायेगी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन कमेटी के संरक्षक सह नगर पर्षद अध्यक्ष नित्यानंद सिंह,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वागिश कुमार पाठक, अध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, ज्ञानी कश्यप सहित कमेटी में शामिल सदस्यों द्वारा व्यापक रूप से कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रचार- प्रसार किया जा रहा है, और जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. आयोजन को ऐतिहासिक बनाने को लेकर आयोजन समितियों द्वारा दुर्गापूजा समितियों, बजरंग दल, शिव शिष्य और अन्य धार्मिक संगठनों से सहयोग देने की अपील भी की जा रही है. मुख्यालय में पहली बार इस प्रकार के आयोजन से आमलोगों में काफी उत्साह व्याप्त है. महोत्सव को लेकर शहर एवं इसके आस-पास के बाजारों में बैनर लगाये जा रहे हैं.