17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज करेंगे लवाईच रामपुर बराज का उद्घाटन

पहल . सिंचाई में सहूलियत और उपज में भी वृद्धि होगी मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड स्थित नवनिर्मित लवाईच-रामपुर बराज का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. शनिवार की शाम जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, डीआइजी शालिन, एसएसपी मनु महाराज, एसपी सिटी (पूर्वी) सायली धूरत, एडीएम शशांक शेखर सिन्हा, एसडीओ आनंद शर्मा व डीएसपी एसके पंजियार ने […]

पहल . सिंचाई में सहूलियत और उपज में भी वृद्धि होगी

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड स्थित नवनिर्मित लवाईच-रामपुर बराज का उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. शनिवार की शाम जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, डीआइजी शालिन, एसएसपी मनु महाराज, एसपी सिटी (पूर्वी) सायली धूरत, एडीएम शशांक शेखर सिन्हा, एसडीओ आनंद शर्मा व डीएसपी एसके पंजियार ने लवाईच-रामपुर पहुंच कर तैयारी का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित बराज, सभास्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. क्षेत्र के लोगों द्वारा अरसे से की जा रही बराज निर्माण की मांग रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन के साथ ही पूरी हो जायेगी. इससे यहां किसानों को सिंचाई में सहूलियत और उपज में भी वृद्धि होगी. अधिकारियों की मानें, तो मुख्यमंत्री रविवार को लवाईच-रामपुर से लवाईच-रामपुर बराज समेत गया के बेलागंज के मोर, जहानाबाद के मखदुमपुर में सोलहंडा, अरवल के कुर्था में पंतिथ व
औरंगाबाद के जगन्नाथ बराज का उद्घाटन रिमोट से एक साथ करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी मौजूद रहेंगे. सभा की अध्यक्षता जल संसाधन और योजना एवं विकास विभाग के मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें