28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वृद्धावस्था पेंशन के लिए भटक रहे हैं लाभार्थी

कलेर : बैंकों की उदासीनता कहे या प्रखंड कर्मियों की लापरवाही जिसका खामियाजा भुगत रहे है. वृद्धा पेंशन के लाभार्थी. गौरतलब हो कि सरकार के आदेशानुसार वृद्धा पेंशन से जुड़े लाभार्थियों का पेंशन अब उनके बचत खाते में जायेगा. जिसके लिए लाभार्थियों से बैंक पासबुक का फोटो कापी एवं केवाइसी मांगा गया. लोगों ने पासबुक […]

कलेर : बैंकों की उदासीनता कहे या प्रखंड कर्मियों की लापरवाही जिसका खामियाजा भुगत रहे है. वृद्धा पेंशन के लाभार्थी. गौरतलब हो कि सरकार के आदेशानुसार वृद्धा पेंशन से जुड़े लाभार्थियों का पेंशन अब उनके बचत खाते में जायेगा. जिसके लिए लाभार्थियों से बैंक पासबुक का फोटो कापी एवं केवाइसी मांगा गया. लोगों ने पासबुक एवं केवाइसी जमा करने का कार्य भी किया. लोगों ने पासबुक एवं केवाइसी जमा करने का कार्य भी किया गया तो पैसा आया लेकिन बहुत लोगों का पैसा नहीं आया.

जिसके बाद लाभार्थी कभी बैंक तो कभी ब्लॉक का चक्कर लगाना शुरू कर दिये. एक तो लाभार्थियों को पेंशन से संबंधित सही जानकारी नहीं दे पा रहें है वहीं दूसरे उनसे बराबर पासबुक एवं आधार कार्ड की छाया प्रति मांगी जा रही है. सरकार पेंशन वितरण में पारदर्शिता लाने के ख्याल से ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने की बात सोच रही थी लेकिन यह आन लाइन व्यवस्था देहाती क्षेत्र के वृद्ध पुरुष,महिलाएं एवं अनपढ़ों के लिए गले की हड‍्डी बन रही है. काश अधिकारी इनकी बातों को गंभीरता से सुनते और इनकी समस्या का निदान करते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें