13 वर्षीय पुत्र विट्टू कुमार घर से करपी जाने के क्रम में लापता हो गया था
Advertisement
अपहरण व धमकी के खिलाफ जाम की सड़क
13 वर्षीय पुत्र विट्टू कुमार घर से करपी जाने के क्रम में लापता हो गया था वंशी/ करपी (अरवल) : छात्र बिट्टू कुमार के अपहरण से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को इमामगंज-करपी मुख्य पथ को बाजीतपुर मोड़ पर जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. शंकरपुर इमामगंज […]
वंशी/ करपी (अरवल) : छात्र बिट्टू कुमार के अपहरण से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को इमामगंज-करपी मुख्य पथ को बाजीतपुर मोड़ पर जाम कर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने अपहृत बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. शंकरपुर इमामगंज निवासी महेंद्र यादव ने केस वापस लेने की धमकी दी है. इधर, इस बात की जानकारी मिलते ही लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.
बाजीतपुर मेला जाकर फेंकन यादव को अपहरण के मामले में नामजद किया गया. प्राथमिकी को केस वापस लेने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इसकी भनक ग्रामीणों को मिलते ही सैकड़ों की संख्या में जुट कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने धमकी देनेवाला महेंद्र यादव को पकड़ कर धुनाई कर दी. सड़क जाम की खबर मिलते ही किंजर तथा करपी थाने की पुलिस ने जाम स्थल पर पहुंच कर महेंद्र यादव को हिरासत में लिया तथा पुलिस पदाधिकारी की कड़ी मेहनत के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को हटाया गया. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व बाजीतपुर निवासी फेकन यादव के 13 वर्षीय पुत्र विट्टू कुमार घर से करपी जाने के क्रम में लापता हो गया था.
इस मामले में फेकन यादव ने करपी थाने में डायन विगहा निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ बोस यादव तथा खलिफन यादव के विरुद्ध करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी. इस मामले में दर्ज बयान में कहा गया है कि मेरा पुत्र बाल विद्या निकेतन, करपी में लगभग ढाई माह से पढ़ता है. विद्यालय ठंड के कारण बंद था. 03 जनवरी को घर से पढ़ने गया जो अब तक गायब है. काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement