प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई
Advertisement
मानव शृंखला के लिए डोर-टू-डोर संपर्क
प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई अरवल, ग्रामीण : समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों की प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही मानव शृंखला के लिए आयोजित कार्यक्रम की भी समीक्षा […]
अरवल, ग्रामीण : समाहरणालय के सभाकक्ष में प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी सचिव प्रेम सिंह मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चयों की प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही मानव शृंखला के लिए आयोजित कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने प्रोजक्टर के माध्यम से अब तक किए गये कार्यों के बारे में बताया . इन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर 49.05 किलोमीटर व राजकीय उच्च पथ पर 70 किलोमीटर में मानव शृंखला का आयोजन 21 जनवरी को किया जायेगा.
प्रस्तावित मानव शृंखला को एक सौ बाइस सेक्टरों में बांटा गया है. इसके लिए एक सौ बाइस दंडाधिकारी, एकसठ पुलिस पदाधिकारी तथा दो सौ चौवालीस शिक्षक निर्धारित स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है. करपी वंशी अतौल्हा से नगला व विरल आबादी वाले क्षेत्रों में मानव शृंखला अभियान को सफल बनाने के लिए विशेष ध्यान देने की बात बतायी गयी. मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए होर्डिंग, फ्लैक्स, नुक्क्ड़ नाटक प्रतियोगिता, पैदल मार्च, प्रभातफेरी, साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली तथा डोर-टू-डोर संपर्क स्थापित करने की बात कही गयी है. प्रभारी सचिव ने 16 जनवरी से विशेष प्रचार प्रसार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को निर्देश दिया गया है.
बताया गया कि ग्यारह हजार चार सौ घरों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक एकसठ सौ चौबीस घरों में सुविधा बहाल कर दी गयी है. बिजली बिलिंग में सुधार लाने के लिए भी निर्देश दिया गया. वहीं अब तक पैंतीस घरों में नल का जल सुलभ कराने की बात बतायी गयी साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चालीस हजार दो सौ तीस व नगर परिषद में एकतीस सौ पचास घरों में शौचालय निर्माण कराने की बात बतायी गयी. महिला आइटीआइ तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए जमीन चयन कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया.
लोक शिकायत के पदाधिकारी अपर समाहर्ता को बिजली से संबंधित प्रतिवाद पत्र को प्राथमिकता के साथ निवारण करने का निर्देश दिया गया. मद्य निषेध के तहत एक सौ पैंतालीस व्यक्तियों की गिरफ्तारी की बात बतायी गयी . शराबबंदी के बाद जिले में बलात्कार में 72 प्रतिशत तथा सड़क दुर्घटना में 65 प्रतिशत की कमी बतायी गयी. प्रधान सचिव ने जीविका के डीपीएम को एक सप्ताह के अंदर पांच सौ पच्चीस विद्यालयों का निरीक्षण कर जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन सौंपने को कहा. जिले क्षेत्र में मात्र नौ सौ एकहतर एमटी धान का क्रय किये जाने पर प्रधान सचिव ने असंतोष जताया साथ ही धान क्रय में तेजी लाने का निर्देश दिया.बैठक में अपर समाहर्ता उपविकास आयुक्त सिविल सर्जन अनुमंडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारी मौजूद थे.
शृंखला को लेकर प्रभातफेरी निकाली :घोसी. 21 जनवरी को प्रसतावित मानव शृंखला को लेकर प्रखंड के घोसी, लखावर, शाहोविगहा पंचायत एवं काको के अमथुआ पंचायत में मुखिया एवं स्कूली बच्चों ने रविवार को प्रभातफेरी निकाली. आयोजित रैली अपने अपने गांवों में निकलकर लोगों को मानव शृंखला बनाने के लिए जागरूक किया. घोसी पंचायत के रैली में प्रखंड विकास पदाधिकारी बबलू कुमार एवं सीओ सुमन सहाय संबंधित पंचायत के मुखिया नीलम देवी, शाहोविगहा पंचायत में मुखिया संजीत कुमार, लखावर के मुखिया श्रवण कुमार, अमथुआ पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement