कलेर/ अरवल : महेन्दिया थाना क्षेत्र के इंजोर पंचायत के कलन्दरा में वार्ड सचिव के चुनाव को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी जिसमें सोलह लोग जख्मी हो गये. इन सभी का इलाज सदर अस्पताल अरवल में कराया जा रहा है. इसके बारे में मिली जानकारी के अनुसार कलन्दरा में वार्ड सचिव के चुनाव के लिए गांव के दक्षिणी वार्ड में सभा आहूत की गयी थी.
सभा की अध्यक्षता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सत्येंद्र पासवान एवं संचालन पंचायत सचिव अभिमन्यु चौधरी कर रहे थे. सर्वानुमति नहीं होने के कारण चुनाव की स्थिति आ गयी तब एक पक्ष के लोगों ने मतदाता को मतदान करने पर विरोध किया जबकि दूसरे पक्ष के महिला मतदाता मतदान करने पर अड़ गयी इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों की बीच विवाद होने लगा जो मारपीट में तब्दील हो गयी.
इस मारपीट के दौरान एक पक्ष से सुशीला देवी, देवंती देवी, अमित कुमार, अजीत साव, कुंदन कुमार, रामधन साव, मिथलेश साव, विकास साव, राजमणी देवी एवं दूसरे पक्ष से मो गुड्डू, असगर अली, मो नबाद, मो समीउला, मो सदाम, रूसनुमा खातुन तथा लीली प्रवीण जख्मी हुई है सभी जख्मी महेन्दिया पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस तरह की घटना की सूचना मिलते ही अरवल जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, एसपी दिलीप कुमार मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचे एवं दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार साह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है एवं दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.