अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र के कुर्था थाना अंतर्गत केमदारचक मध्य विद्यालय के पास वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस संदर्भ में एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने सदर थाना में पत्रकारों को बताया कि अरेज कुमार उर्फ टुनटुन शर्मा ग्राम विथरा निवासी को 171 चक्र जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक कई थानों में नामजद अभियुक्त है. उसके पास से 315 बोर का 45 चक्र, .32 का 40 चक्र, .32 पिस्टल का 80 चक्र एवं एसएलआर का 06 चक्र गोली तलाशी में जब्त किया गया है.
तलाशी के दौरान पैंट के जेब से 40 चक्र व मोटरसाइकिल के डिक्की से 131 चक्र गोली बरामद हुई है. गिरफ्तार युवक ने बताया कि संडा निवासी अविनाश शर्मा के द्वारा मुझे सुरा गांव के अभिषेक यादव के यहां पहुंचाने के लिए दिया गया था. उक्त युवक उपहरा, काको, कुर्था एवं मउ थाना में नक्सल कांड व डकैती कांड का अभियुक्त भी है. इस अवसर पर डीएसपी शैलेंद्र कुमार, कुर्था थानाध्यक्ष शंभु कुमार, मानीकपुर ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.