अरवल : ग्रामीण. भाजपा जिला इकाई अरवल के तत्वावधान में किसानों के धान क्रय नहीं करने के विरोध में जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन की अध्यक्षता में एक दिवसीय महाधरना व प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया . इसके साथ ही बिहार मे हो रहे पत्रकारों की हत्या, व्यापक भ्रष्टाचार,कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति ,महिलाओं पर हो रहे
अत्याचार के अलावा अन्य ज्वलंत मुद्दों पर भी आक्रोश प्रकट किया गया .आयोजित महाधरना में पूर्व विधायक सह प्रदेश मंत्री चितरंजन कुमार ने भी भाग लिया. धरना में वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी कार्य कर रही है. इस सरकार के कार्यकाल में विकास की गति धीमी हो गयी है .जिसके कारण बिहार सरकार के प्रति आम लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है .आजादी के इतने वर्ष गुजर जाने के बाद भी जिले क्षेत्र के कई गांवो में अभी तक बिजली नही पहुंच पायी है. इसका मुख्य कारण सरकार द्वारा आम जनता की समस्याओं का दरकिनार करना है.
बिजली उपभोक्ताओं को मनमानी बिजली बिल विपत्र भेजकर परेशान किया जा रहा है.वृद्धावस्था पेंशन ,विधवा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन का भुगतान अब तक नहीं किया गया है.जिसके कारण इन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार इस दिशा में कोई कारगर सुधार नहीं करती है तो भाजपा इसके विरोध में जोरदार आंदोलन चलायेगी .