35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला

अरवल, ग्रामीण : जनआंदोलन समिति अरवल के तत्वावधान में मुख्यालय अवस्थित गोदानी सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में जिले के कई ज्वलंत समस्याओं की समाधान के लिए समाजसेवी रोहन लाल की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया. जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ताओं व जन आंदोलन समिति के संयोजक मुंबई ट्रेड यूनियन के नेता राजेंद्र […]

अरवल, ग्रामीण : जनआंदोलन समिति अरवल के तत्वावधान में मुख्यालय अवस्थित गोदानी सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में जिले के कई ज्वलंत समस्याओं की समाधान के लिए समाजसेवी रोहन लाल की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया. जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ताओं व जन आंदोलन समिति के संयोजक मुंबई ट्रेड यूनियन के नेता राजेंद्र यादव ने भी भाग लिया. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिले में कार्यरत कार्यालयों में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. गरीबों को अपना काम करवाने के लिए नजराना देना पड़ता है. जिसके लिए आंदोलन करने का आह्वान किया गया.

वक्ताओं ने कहा कि जिले क्षेत्र के गांवों में अभी तक बिजली नहीं पहुंचायी गयी है. जिसके कारण कई गांव के लोग अंधेरे में रहने को अभी तक विवश हैं. वर्षों पूर्व तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहटा, औरंगाबाद रेलवे लाइन का शिलान्यास पालीगंज में किया था. इसके बाद मिट्टी जांच का कार्य भी रेल मंत्रालय द्वारा करा लिया गया है. फिर भी केंद्र की सरकार आज तक रेल लाइन के निर्माण के लिए न तो जमीन की अधिग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी की गयी है और न रेल लाइन के निर्माण के लिए राशि को उपलब्ध कराया गया है. जबकि इस परियोजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के मददगार राजग के चार सांसद वर्तमान समय में मौजूद है. फिर भी इन लोगों द्वारा सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है. इन तमाम सवालों को लेकर चरणवद्ध आंदोलन चलाने का आह्वान किया गया.

बैठक में बसपा जिला अध्यक्ष मनोज यादव, समाजसेवी जय प्रकाश सिंहा सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें