कलेर : अरवल- खेल को खेल भावना से खेलनी चाहिए. खेल के माध्यम से समाज में शांति सद्भाव कायम होती है. उपयुक्त बाते कलेर प्रखंड के बोध विगहा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंन्ट के फाइनल मैच के दौरान किया. विदित हो कि प्रखंड के बोध विगहा में वर्ष के समाप्ति के दिन प्रत्येक वर्ष फुटबॉल का फाइनल मैच का आयोजन किया जाता है. इसी व्यवस्था के तहत आज एकबार फिर से इस फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. शनिवार को उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि आज भाग-दौड़ की जिंदगी में खेल के लिए लोग वक्त नहीं निकाल पाते है.
Advertisement
खेल को खेल भावना से खेलें: जिप अध्यक्ष
कलेर : अरवल- खेल को खेल भावना से खेलनी चाहिए. खेल के माध्यम से समाज में शांति सद्भाव कायम होती है. उपयुक्त बाते कलेर प्रखंड के बोध विगहा में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंन्ट के फाइनल मैच के दौरान किया. विदित हो कि प्रखंड के बोध विगहा में वर्ष के समाप्ति के दिन प्रत्येक वर्ष फुटबॉल का […]
जिसमें उनका जिंदगी तनावपूर्ण बना रहता है. अगर हम सभी अपने दिनचर्या में खेल को भी शामिल करे जिसमें की मेरा जीवन स्वस्थ और सुंदर हो. आज फाइनल मैच का आयोजन अरवल जिला के दरियापुर एवं औरंगाबाद जिला के केसरारी के बीच खेला गया. अपने निर्धारित समय के दरम्यान कोई भी टीम एक दूसरे के विरुद्ध कोई भी गोल नहीं कर सका. तब दोनों टीमों को अतिरिक्त समय देकर 5-5 किक मारने को कहा गया. जिसमें दरियापुर की टीम एक गोल से विजयी हो गया.
इस अवसर पर जिप अध्यक्ष रंजय यादव के अलावा पूर्व प्रखंड प्रमुख काशी राम, पूर्व मुखिया योगेंद्र पासवान, मुनारिक पासवान सचिव अजीत कुमार के अलावे अन्य लोग शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सुलेमान अंसारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement