किंजर अरवल : थाना क्षेत्र के किंजर महावीर चौक से सिगोड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार राहुल उर्फ प्रिंस तथा कुर्था के कमरिया ग्राम से उसी रात्रि को गिरफ्तार विवेक नामक युवक ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. सिगोड़ी थाना कांड संख्या 116/16 में आरोपित बना राहुल एवं विवेक ने बिहटा के कपड़ा व्यवसायी मंटू कुमार की हत्या गोली मारकर 22 दिसंबर की रात्रि में ही अन्य लड़कों के साथ कर दी थी.
मृत व्यवसायी मंटू कुमार का राहुल से गहरी दोस्ती थी. मंटू ने राहुल उर्फ प्रिंस को अपनी रेडिमेड की दुकान से आठ हजार रुपये का जिंस पैंट, शर्ट आदि उधार दिया था. वह ज्यादा दिन होने पर पैसे का तकादा कर रहा था. इसी तकादे से बचने के लिए किंजर निवासी राहुल ने व्यवसायी मंटू को सदा के लिए रास्ते से हटाने के उद्देश्य से नौबतपुर चचौल ग्राम के अपने दोस्त विवेक के साथ हत्या की साजिश रच दी.
व्यवसायी मंटू को 22 दिसंबर को अपना बकाया पैसा लेने के लिए किंजर बुलाया और किंजर पहुंचने पर पहले उसे खूब शराब पिलाया फिर सुनसान जगह पर और साथियों के मिल कर गोली मार दी. शव को सिगोड़ी थाना क्षेत्र के एसएच 69 के किनारे पुनपुन नदी के पास फेंक दिया. अहले सुबह 23 दिसंबर को मंटू की लाश पुलिस ने बरामद की. मंटू की पत्नी अमृता कुमारी ने गिरफ्तार राहुल के बारे में पुलिस को बहुत कुछ जानकारी दी थी. उसी के आधार पर पुलिस को इस कांड का खुलासा करने में सफलता मिली.