19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पद के लिए 252 प्रत्याशी मैदान में

करपी (अरवल) : पंचायत चुनाव में मुखिया पद को लेकर सबसे अधिक प्रत्याशी अपनी किस्मत अाजमा रहे हैं. 19 पंचायतों में कुल 252 प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमायेगें. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोर्रा पंचायत में सबसे अधिक 20 प्रत्याशी हैं तो केयाल, खजुरी, तथा नगवां पंचायत में 19 प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमा रहे हैं. अईयारा पुरैणिया, […]

करपी (अरवल) : पंचायत चुनाव में मुखिया पद को लेकर सबसे अधिक प्रत्याशी अपनी किस्मत अाजमा रहे हैं. 19 पंचायतों में कुल 252 प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमायेगें. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोर्रा पंचायत में सबसे अधिक 20 प्रत्याशी हैं तो केयाल, खजुरी, तथा नगवां पंचायत में 19 प्रत्याशी अपना भाग्य अाजमा रहे हैं.

अईयारा पुरैणिया, करपी पंचायत में 13 प्रत्याशी, किंजर, पुराण पंचायत में 16 प्रत्याशी, नरंगा में 14 प्रत्याशी, मुरारी पंचायत में 12 प्रत्याशी, बेलखरा तथा शहर तेलपा में 11 प्रत्याशी, रोहाई पंचायत में 5 प्रत्याशी, कोचहसा तथा चौहर पंचायत में 7 प्रत्याशी, परिचारी पंचायत में 6 प्रत्याशी, बम्बई पंचायत में 14 प्रत्याशी, रामपुर चाय पंचायत में 17 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि सरपंच पद के लिए मात्र 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

ग्यारह लोगों ने लिया नाम वापस: मखदुमपुर. चौथे चरण में मखदुमपुर प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में नामांकन के नाम वापसी के आखिरी दिन ग्यारह लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया. मुखिया पद के लिए पांच तथा वार्ड सदस्य पद के लिए छह लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया. नाम वापस कुमरडीह पंचायत से एक, भैख पंचायत से दो ,पूर्वी सोन पंचायत से एक तथा कोहरा पंचायत से मुखिया पद के एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया.
प्रशिक्षण में 44 कर्मियों ने भाग लिया :जहानाबाद सदर. सदर प्रखंड मुख्यालय स्थित संसाधन भवन में बीडीओ नौशाद आलम सिद्धकी की अध्यक्षता में कर्मियों का प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ ने सभी कर्मियों को नामांकन के दौरान क्या-क्या करना है. चुनाव आयोग से मिले आदेश का किस तरह से पालन करना है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. प्रशिक्षण में 44 कर्मियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें