Advertisement
हर हाल में होगा आचार संहिता का पालन
अरवल(ग्रामीण) : बिहार विधान परिषद चुनाव 2015 के मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सात जुलाई को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. मतदान प्रात: 08 बजे से 04 बजे अपराह्न् तक होगा. मतों की गणना 10 जुलाई को प्रात: 08 बजे से की जायेगी अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार कार्य 05 […]
अरवल(ग्रामीण) : बिहार विधान परिषद चुनाव 2015 के मतदान के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सात जुलाई को मतदान की तिथि निर्धारित की गयी है. मतदान प्रात: 08 बजे से 04 बजे अपराह्न् तक होगा.
मतों की गणना 10 जुलाई को प्रात: 08 बजे से की जायेगी अभ्यर्थियों द्वारा प्रचार कार्य 05 जुलाई तक किया जायेगा. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए सभी को हिदायत दिया गया है.
उक्त बातें जिला पदाधिकारी कुंवर जंग बहादुर ने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि बिहार विधान परिषद के गया सह जहानाबाद सह अरवल के लिए पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें अनुज कुमार सिंह, मनोरमा देवी, रीता देवी, कुमार नगेंद्र व मनोरमा देवी शामिल हैं. प्रत्याशियों द्वारा प्रचार कार्य पांच जुलाई तक किया जायेगा. प्रचार कार्य में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने के लिए सख्त हिदायत दिया गया है .
प्रचार के दौरान सभा एवं अन्य आयोजन के लिए ध्वनि विस्तारक के लिए अनुमति लेना अनिवार्य किया गया. मतदान में भाग लेने वाले सभी नियुक्त व प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए तिथि व समय का निर्धारण किया गया है. इसके साथ ही बिहार विधान परिषद निर्वाचन 2015 में खड़े सभी प्रत्याशियों को निर्वाचन संबंध प्रशिक्षण दिया जायेगा. सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण की भी व्यवस्था किया गया है.
बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए कुल छ: सहायक निर्वाचित पदाधिकारी का नाम नामित किया गया है. जिसमें विकास कुमार जायसवाल अनुमंडल पदाधिकारी गया, ज्योति कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी दिनेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी संजय शर्मा, निमचक व थानी, मनोरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद व सत्येंद्र कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अरवल शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement