21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को दिया जायेगा क्षमता वर्धन प्रशिक्षण

अरवल : जिले के ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के क्षमता वर्धन के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रंजन कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों व कर्मियों के क्षमता वर्धन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण के […]

अरवल : जिले के ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के क्षमता वर्धन के लिए समाहरणालय सभाकक्ष में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन उपविकास आयुक्त रंजन कुमार सिन्हा ने किया.
मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों व कर्मियों के क्षमता वर्धन के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए सरकार के सचिव, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के द्वारा निर्देशित किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरपंच, उपसरपंच, पंच, ग्राम क चहरी सचिव प्रतिभागी के रूप में होंगे. प्रखंड स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 प्रतिभागियों को बैच वार तीन दिवसीय प्रशिक्षण चार प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जायेगा, जिसमें दो क्रिमिनल विशेषज्ञ अधिवक्ता प्रशिक्षक के रूप में होंगेप्रखंड स्तर पर 22 जून से प्रतिदिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने स्तर से ग्राम कचहरी के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यरत कर्मियों को 40 के समूह में बैच बना कर प्रखंड कार्यालय में अवस्थित भवनों या अन्य सरकारी भवनों में प्रशिक्षण देने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है. ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों एवं कार्यरत कर्मियों की सूची जिला पंचायत राज कार्यालय, अरवल को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. प्रशिक्षक के रूप में अरवल प्रखंड में पप्पू कुमार, संजय कुमार, क्रिमिनल विशेषज्ञ, सिविल मुकदमा विशेषज्ञ के रूप में नागेंद्र कुमार, वशिष्ठ नारायण की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कलेर प्रखंड के लिए क्रिमिनल विशेषज्ञ बृजबिहारी प्रसाद सिंह, संजय कुमार एवं सिविल मुकदमा विशेषज्ञ अरविंद कुमार, सुधीर कुमार को प्रतिनियुक्ति किया गया है. करपी प्रखंड के लिए क्रिमिनल विशेषज्ञ के रूप में विनोद कुमार, भिखारी सिंह एवं सिविल के लिए बृजबिहारी कुमार, हरेंद्र दयाल सिंह को प्रतिनियुक्ति किया गया है.
कुर्था प्रखंड के लिए क्रिमिनल के लिए उमेश चंद्र सिन्हा, रामनाथ ठाकुर एवं सिविल के लिए मो सुहैल अख्तर, राधाकांत शर्मा को. वंशी प्रखंड के लिए क्रिमिनल विशेषज्ञ राजीव कुमार वर्मा, गिरिजा नंदन सिंह एवं सिविल के लिए ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश कुमार यादव को प्रशिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें