करपी (अरवल) : अरवल विधायक चितरंजन कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के केयाल गांव में जाकर बिजली की समस्याओं का समाधान कराया. इस गांव में वर्षो पहले पूर्व सांसद जगदीश शर्मा एवं विधायक चितरंजन कुमार ने अपने निधि से 100-100 केवीए का एक-एक ट्रांसफॉर्मर दिया था, लेकिन विभागीय पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण एक वर्ष से अधिक समय से जमीन पर ही पड़ा था, जो गांव को प्रकाशित करने की जगह बकरियों के बांधने का काम आ रहा था.
ट्रांसफॉर्मर चालू हो जाये और गांववालों को बिजली की सुविधा मिले, इसके लिए विधायक ने दूरभाष के माध्यम से कई बार विभाग को कहा, लेकिन चालू नहीं किया गया.
अंतत: विधायक ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए विभागीय ठेकेदार को गांव में बुलाया और ट्रांसफॉर्मर को अपनी उपस्थित में पोल पर चढ़वाया. विधायक ने पूरे गांव में घूम-घूम कर जगह-जगह पोल गाड़ने एवं लटके तार को दुरुस्त करने का कड़ा निर्देश ठेकेदार को दिया. विधायक के इस पहल से ग्रामीणों में खुशी है.